माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के संदर्भ में प्रभारी मंत्री ने ली प्रेसवार्ता माफिया मुक्त् मध्यप्रदेश अभियान आगे भी जारी रहेगा- प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी, सरकार की मंशा है कि आमजन व पीड़ितों को न्याय मिले- मंत्री श्री पटवारी

माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के संदर्भ में प्रभारी मंत्री ने ली प्रेसवार्ता माफिया मुक्त् मध्यप्रदेश अभियान आगे भी जारी रहेगा- प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी, सरकार की मंशा है कि आमजन व पीड़ितों को न्याय मिले- मंत्री श्री पटवारी के लिए इमेज परिणामप्रदेश के उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ने शुक्रवार को देवास में माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के संबंध में प्रेसवार्ता ली। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान सतत रूप से आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की आमजन व मीडिया द्वारा सराहना की गई है। अभियान में किसी के विरूद्ध दुर्भावना वश गलत कार्यवाही नहीं की जाएगी, किंतु जो सही कार्यवाही होगी उसे रोका भी नहीं जाएगा।
     मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश में 11 प्रकार के विभिन्न माफिया चिंहित किए गए हैं। इनमें वसूली माफिया, भू माफिया, ट्रांसपोर्ट, शराब, ड्रग्स माफिया, ब्लेक मैल माफिया, मिलावट माफिया, माइनिंग माफिया आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध, घी में मिलावट की जा रही है, जिससे आम आदमी को जहर खाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी मेहनत की कमाई से मकान बनाने के लिए प्लाट खरीदता है और बरसों लोन की किश्त भी भरता है किंतु जब उसे प्लाट पर कब्जा नहीं मिलता है तो कैसा महसूस होता है, ये हम सब जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही की जा रही है। यदि किसी के विरूद्ध कोई गलत कार्यवाही हो तो अवगत कराया जाए। ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।
    मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि माफिया के विरूद्ध अभियान संचालन का सरकार का उद्देश्य प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करना है। उन्होंने कहा कि माफिया कितना भी बड़ा हो बिना किसी दबाव के और जाति, धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर कार्यवाही की जाएगी। मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन व पीड़ितों को न्याय मिले। उन्होंने माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान में मीडिया की भूमिका की सराहना की और कहा कि मीडिया द्वारा माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही को व्यापक स्तर पर प्रकाशित किया गया है। उन्होंने मीडिया द्वारा मुहिम में सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। मंत्री श्री पटवारी ने इंदौर और देवास जिले में विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध की विस्तृत जानकारी भी दी।
    पत्रकार वार्ता में विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी, पूर्व महापौर श्री जयसिंह ठाकुर, श्री जय प्रकाश शास्त्री, श्री सुधीर शर्मा, श्री भगवान सिंह चावड़ा, श्री शौकत हुसैन, श्री एजाज शेख सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।