ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्राम बरखेड़ा में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

   




 प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात ग्राम बरखेड़ा में 05 लाख रूपये की लागत से उपस्वास्थ केन्द्र भवन का लोकार्पण कर भवन का निरीक्षण किया इसके बाद ग्राम के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित विशेष भोज में स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
    इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 01 वर्ष में काफी अच्छे सुधार हुए है। इसे अभी और आगे तक ले जाना है। उन्होने स्कूल की व्यवस्था के लिये स्कूल प्राचार्य एवं स्टॉफ को बधाई दी। उन्होने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामाजिक कुरितियों के खिलाफ जारी अभियान की सराहना की और इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने का आव्हान किया।
    उन्होने स्कूल प्राचार्य एवं सरपंच द्वारा रखी गई मांगो को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया उन्होने माध्यमिक स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हमारे जिले में नारू जैसे रोग से जिले को रोग मुक्त किया गया है। तो नातरा जैसी कुरीतियों को भी समाप्त किया जा सकता है। इसके लिये जनप्रतिनिधियों एवं समाज के लोगो को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होने बरखेड़ा में ग्रिड़ लगाने का आश्वासन दिया। उन्होने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण के संबंध में भी शासन स्तर पर प्रस्ताव रखने की बात कही।
    प्रारम्भ में क्षेत्रीय विधायक श्री बापू सिंह तंवर, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी ने सम्बोधित करते हुए क्षेत्र की समास्याओं से अवगत कराया तथा शासन की योजनाओं की जानकारी दी। प्रारम्भ में अतिथियों को फूल माला साफा बांध कर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
    इस मौके पर जनप्रतिनिधि गण सहित कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता एस.पी. श्री प्रदीप शर्मा सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, एस.डी.एम. श्री संदीप अष्ठाना सहित जिला अधिकारी ग्रामीणजन एवं बच्चे मौजुद थे। कार्यक्रम के अंत में बी.आर.सी. श्री महेश वर्मा द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।