सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ग्वालियर में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन - ग्वालियर

    71वें गणतंत्र दिवस पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउण्ड में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राम अवतार महानिरीक्षक संयुक्त निदेशक अकादमी सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर ने अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परेड स्थल पर ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी।
        अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आप सभी को विविद है कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक गणतंत्र है। आज के दिन ही गणतंत्र की नींव सन् 1950 में रखी गई। हम सभी अपने देश के संविधान और कानून की रक्षा के लिए न सिर्फ कटिबद्ध है बल्कि पूर्ण रूप से समर्पित भी है और यही कारण है कि हमारे देश को समूचे विश्व में बहुत ही आदर एवं सम्मान से देखा जाता है।
        आज हमारा देश प्रगति की ओर तेजी से अग्रसर है। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हम अपने देश को और आगे बढ़ाने के लिए अधिक उत्साह, धैर्य एवं तत्परता के साथ कार्य करेंगे तथा अपने गणतंत्र की रक्षा एवं देश की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल की परंपरा अनुसार सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी तैयार रहेंगे।
        हमारे बल का 54 साल का सुनहरा सफर उपलब्धियों से भरा है। पूरी दुनिया से सबसे बड़े बॉर्डर गार्डिंग फोर्स का खिताब हासिल करने वाला यह बल अपनी उत्कृष्ट सीमा प्रबंधन के लिए विश्व विख्यात है। आरंभ में 25 बटालियनों के साथ इस बल की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए की गई थी। देश के बदलते हालात के साथ आज यह फोर्स सीमा प्रबंधन के अतिरिक्त आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, काउण्टर इंसरजेंसी ऑपरेशन आदि कार्यों को भी बखूबी निभा रही है। चाहे रन कच्छ का दलदली इलाका हो या राजस्थान का रेतीला रेगिस्तान, पूर्वोत्तर राज्यों के घने जंगल हों या कश्मीर के बर्फीले पहाड़, हमारे सीमा प्रहरी पूरी निष्ठा एवं सतर्कता के साथ देश की रक्षा में तैनात हैं। उग्रवाद, आतंकवाद एवं नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई हो या फिर प्राकृतिक आपदा, कठिन से कठिन हालातों में भी हमारे प्रहरी अपने कर्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
        अकादमी के सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में भी गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री आई के मेहता महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण कविता, गीत, संगीत तथा नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसकी सराहना मुख्य अतिथि, अधिकारीगण तथा दर्शक दीर्घा से भी की गई।
        मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भ्रष्टाचार से दूर रहकर देश के विकास पर ध्यान देने के लिए कहा। भावी पीढ़ी को ईमानदारी से कार्य करते हुए योग्य नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमारे सभी काम देश को मान सम्मान और उन्नति प्रदान करने वाले होने चाहिए। इतना अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर अनेक सम्मानित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Popular posts
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image