मप्र / राज्यसभा का चुनाव कार्यक्रम जारी; मध्य प्रदेश की 3 सीटों का 26 मार्च को फैसला होगा

  • 6 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

  • अप्रैल में राज्यसभा की 3 सीटें कार्यकाल पूरा होने पर खाली हो रही

    मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों में अभी 1 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर भाजपा का कब्जा है के लिए इमेज नतीजेभोपाल. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 16 मार्च को इनकी जांच होगी। 18 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव के लिए मतदान 26 मार्च को होगा और इसी दिन मतों की गिनती होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।



    मध्यप्रदेश से 3 राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि इन 3 में से 2 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने के इच्छुक दावेदार सक्रिय हो गए हैं। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं।


    अप्रैल में मप्र में खाली होंगी 3 सीटें  अप्रैल में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की 3 सीटें खाली हो रही हैं। इनमें से फिलहाल 2 भाजपा और 1 कांग्रेस के पास है, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राज्यसभा सीटों का समीकरण भी बदल गया है। अब कांग्रेस के खाते में 2 और भाजपा के खाते में 1 सीट जाना तय माना जा रहा है।


    राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम



    • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 6 मार्च

    • नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख - 13 मार्च

    • नॉमिनेशन की स्क्रूटनी - 16 मार्च

    • नाम वापसी की आखिरी तारीख - 18 मार्च

    • निर्वाचन की तारीख - 26 मार्च

    • मतदान - 9 बजे से 4 बजे तक

    • वोटो की गिनती - शाम 5 बजे (26 मार्च)