सतना/चित्रकूट में मंदाकिनी के पुनर्जीवन हेतु 40 करोड की कार्ययोजना बनाई जाएगी-पंचायत मंत्री श्री पटेल मझगंवा में स्वसहायता समूहों को हितलाभ वितरित

पंचायत मंत्री श्री पटेल मझगंवा के लिए इमेज नतीजे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने शुक्रवार को मझगवां मंडी प्रांगण में स्वसहायता समूहों के हितलाभ वितरण पंचायत भवन एवं तालाब निर्माण के भूमिपूजन तथा लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट के विकास तथा मंदाकिनी नदी के पुर्नजीवन हेतु 40 करोड रूपये की कार्ययोजना बनाई जाएगी। योजना के अंतर्गत क्षेत्र के किसानों को सिंचाई लाभ प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार से जोडा जा रहा है। विभागीय अधिकारी मुहिम चलाकर महिलाओं को स्वसहायता समूहों से जोडे़ तथा व्यवसाय का प्रशिक्षण भी दें।
     पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में बनाई जा रही गौशालाओं का संचालन स्वसहायता समूहों से कराया जाएगा। इन समूहों को डी.एम.एफ. से 50 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी। इस राशि से स्वसहायता समूह गायों के गोबर एवं मूत्र से उत्पादित सामग्री को बाजार में बेचकर अपनी आय बढाएंगी। इससे गौशालाओं का भी कारगर तरीके से संचालन हो सकेगा। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है कि  कार्यालयों में लगने वाली सामग्री भी स्वसहायता समूहों से ही क्रय की जाए। इससे समूहों की आय में वृद्वि होगी। प्रदेश सरकार प्रयासरत है कि प्रत्येक परिवार को रोजगार मिले तथा रोजगार से कम से कम एक लाख रूपये तक आय प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस पर महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
   उन्होंने कहा कि खेती नई पद्वति से करें जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके। उन्होंने डी.एम.एफ. मद से मझगंवा में सडक निर्माण कराने तथा मझगंवा में कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु एक करोड रूपये देने का आश्वासन दिया। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधायक श्री नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा इस क्षेत्र का पूर्ण विकास नहीं हुआ है। क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोडा जाए। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाऐं यहां के विकास में सहभागिता निभा रहीं हैं। जनपद अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह ने जनपद स्तर की समस्याओं से मंत्रीजी को अवगत कराया। गायत्री स्वसहायता समूह की श्रीमती शकुन्तला ने उपस्थित महिलाओं को समूह से जुडने तथा आय बढाने के संबंध में जानकारी दी।
     कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पंचायत भवन अमिलिया लागत 12 लाख 85 हजार रूपये तथा नवीन तालाब मलगौसा निर्माण लागत 14 लाख 98 हजार रूपये का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत भवन पटनाखुर्द लागत 14 लाख 48 हजार रूपये, महतैन लागत 14 लाख 48 हजार रूपये, मिटटी तालाब निर्माण पटनाखुर्द लागत 8 लाख 69 हजार रूपये एवं ग्राम पंचायत पडरी में मिटटी तालाब निर्माण लागत 14 लाख 95 हजार रूपये का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ग्रामीण आजीविकास मिशन द्वारा 21 स्वसहायता समूहों की हितग्राहियों को 18 लाख 24 हजार रूपये के हितलाभ वितरित किए गए। इनमें गौरीशंकर आजीविका ग्राम संगठन चंदई, मीरा आजीविका टिकरा, एकता आजीविका पालदेव, मां दुर्गा ग्राम संगठन संजयनगर को सामुदायिक निवेश निधि, पार्वती, खेरमाई आजीविका स्वसहायता समूह चंदई, गोबिन्द समूह खुटहा, गायत्री, शिवशंकर, रोशनी स्वसहायता समूह मझगंवा को चक्रीय राशि, महिला शक्ति ग्राम संगठन पिण्डरा, लक्ष्मी स्वसहायता समूह झरी को गौशाला प्रबंधन, मां शारदा मुडियादेव, लक्ष्मी समूह कैलाशपुर, मां काली बनसाकर, पार्वती स्वसहायता समूह कठवरिया को नगद शाख सीमा तथा चिन्ता देवी गर्ग खुटहा, प्रदीप कोरी, रामप्रकाश कोरी, राजेन्द्र कोरी तिघरा एवं विनोद कुमार गौतम बनसाकर को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण/युवा स्वरोजगार योजना के स्वीकृत ऋण प्रदान किए गए।
      पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने स्वसहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। स्वसहायता समूहों के उत्साहवर्धन एवं आय बढाने के उद्देश्य से उनके द्वारा सभी स्टालों से सामग्री क्रय की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मागांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।  इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु वाफना, कार्यपालन यंत्री श्री अश्वनी जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री एच.के. धुर्वे, जनपद सीईओ श्री अशोक मिश्रा, एनआरएलएम श्री प्रमोद शुक्ला, अजीत सिंह, नारेन्द्र पाल, रामवतार, शैलेश मिश्रा, अजय सोनी, वृन्द्रावन कुशवाहा, हीरालाल पाठक सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।