राजस्व अधिकारियों ने किया प्रभावित ग्रामों का भ्रमण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी जिले में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश कलेक्टर सीधी को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सर्वे का काम तुरंत प्रारंभ कर आकलन किया जाए। उन्होंने कहा कि मुसीबत इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि पटवारियों से उनके प्रभार के ग्रामों की ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन की जानकारी प्राप्त कर तत्काल उपलब्ध कराएँ। इसके साथ ही उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों का क्षेत्र का भ्रमण कर हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने उक्त कार्य को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर क्षति का आंकलन किया जा रहा है। |
सीधी /ओला प्रभावित ग्रामों के सर्वे के निर्देश