आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह

 



   प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने शनिवार को आगर-मालवा जिले के ग्राम सिंगावद, चाचाखेड़ी, रायपुरिया, तिलवाड़िया, पालड़ा आदि गांवों में आयोजित स्वागत वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार लाभ लेने का आव्हान् उपस्थित ग्रामीणजनों से किया।
      



  इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष श्री विपीन वानखेड़े, श्री दुर्गाप्रसाद पालीवाल, प्रशासक सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री विरेन्द्र सिंह गोहिल, श्री गुड्डूलाला, श्री राजमल सोनी, श्री पिन्टू जायसवाल, श्री शंकरसिंह, शीतलजैन, श्री दरबारसिंह, श्री बन्टीबना, कमल चौधरी, पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
     ग्राम चाचाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 14 महिने में कई उपलब्धि हॉसिल की है। प्रदेश के किसानों का दो लाख रुपए का फसल ऋण माफ कर उन्हें कर्ज के बोझ से मुक्त करवाकर उनके चेहरे पर खुशी लाई है। आगर-मालवा जिले के किसानों का लगभग 400 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज माफ कर प्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ द्वारा स्वयं जिले में आकर किसानों को कर्जमाफी पत्रों का वितरण किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में 615 करोड़ की हर घर नल जल योजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया हैं। जिससे जिले के 480 गांवों में जल प्रदाय होगा। योजना मूर्तरूप लेने पर ग्रामीणजनों की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, उन्हें नलों के माध्यम से शुद्ध जल प्रदाय होगा।       
   प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता नवयुवक एवं किसान है। कृषि के क्षेत्र में विगत माहों में भारी परिवर्तन हुआ है। जिले में अति-वृष्टि से प्रभावितों को 150 करोड़ की मुआवजा राशि देकर नुकसानी की भरपाई सरकार द्वारा की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए की गई हैं, इसे शीघ्र ही बढाकर 1000 रुपए की जाएगी। गोसेवा के दृष्टिगत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर गो-शालाओं को निर्माण करवाया जा रहा है। जिले में कई ग्राम पंचायतों में गो-शाला बनकर तैयार हो गई हैं, कई का निर्माण प्रगति पर है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम चाचाखेड़ी में भी शीघ्र ही गौ-शाला का निर्माण करवाया जाएगा।