भोपाल / अपने विधायकों को विश्वास में ले रहा भाजपा नेतृत्व, ताकि फ्लोर टेस्ट में क्रॉस वोटिंग न हो सके

भोपाल में भाजपा विधायकों की बैठक में बोलते पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के लिए इमेज नतीजेभोपाल. विधानसभा के बजट सत्र से पहले भाजपा में विधायकों की एकजुटता को टटोलने के लिए सोमवार को भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक भोपाल में प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दोनों संभागों के विधायकों से चर्चा करके यह तय किया कि आने वाले दिनों में फ्लोर टेस्ट होने पर पार्टी का कोई विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल की तरह क्रॉस वोटिंग न करे। इसके बाद इंदौर एवं उज्जैन संभाग के विधायकों की बैठक हो रही है।



बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "मध्यप्रदेश में शासन एवं प्रशासन संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके खिलाफ हमारे कार्यकर्ता पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।" पत्रकारों ने जब उनसे पूछा गया कि दिग्विजय सिंह ने फिर से भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है, इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह अर्नगल बयान देते रहते हैं।


दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर लगाया हार्स ट्रेडिंग का आरोप


सोमवार को पहले दिन बैठक शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाला बयान सामने आया। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा और नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाए। इस बयान की चर्चा भाजपा की बैठक में भी रही। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपों का बचाव करते हुए दिग्विजय सिंह को झूठ फैलाने में माहिर बता दिया। 


जौरा-आगर उपचुनाव की भी तैयारी
बैठक में जौरा और आगर के उपचुनाव पर भी बात हुई। भाजपा के प्रदेश के नेताओं ने तय किया कि इन सीटों के कार्यक्रम भी समानांतर चलें। लिहाजा, आगामी 4 मार्च को आगर-मालवा में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है। इसके बाद मुरैना की जौरा सीट का भी कार्यक्रम होगा। राज्यसभा सीटों के नामों को लेकर चर्चा कुछ दिन बाद शुरू होगी।