अमेरिका के 550 नौसैनिक कोरोना संक्रमित, सेना और वायुसेना भी प्रभावित


अमेरिकी नौसेना


पूरी दुनिया में अमेरिका इस समय सबसे ज्यादा कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है। अब अमेरिका की सेना भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गई है। अमेरिका के 550 नौसैनिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। विमानवाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


नौसेना के प्रवक्ता ने चालक दल के 92 प्रतिशत लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था। जिनमें 550 नौसैनिक पॉजिटिव हैं और 3,673 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अमेरिकी नौसेना ने शनिवार को कहा कि नौसेना सचिव ने इस्तीफा दे दिया है। प्रवक्ता ने आगे कहा 3,696 नौसैनिकों को गुआम में मौजूद होटल और घरों में क्वारंटीन किया गया है। 

बता दें कि अमेरिकी नौसेना सचिव थॉमस मोडली ने जहाज के कप्तान ब्रेट क्रोजियर को कमान से हटा दिया था। कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने और फिर उसके कप्तान को हटाने के बाद उठे सवालों को लेकर नौसेना सचिव ने खुद भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि क्रोजियर की बहाली पर जांच पूरी होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जहाज के कप्तान क्रोजियर द्वारा लिखा गया एक पत्र मीडिया में लीक हो गया था, जिसमें उन्होंने पोत पर कोरोना वायरस के प्रकोप की जानकारी दी थी और पेंटागन से इसे खाली करने की अनुमति मांगी थी। 

साथ ही उन्होंने पेंटागन पर इसपर गौर न करने का आरोप लगाया था। क्रोजियर को बिना जांच के जल्दबाजी में उनके पद से हटा दिया गया था।


अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सेना में कोरोना की वजह से अमेरिकी सेना की सभी गैर जरूरी गतिविधियां रुक गई हैं। सैनिकों का प्रशिक्षण और उनकी भर्ती भी नहीं हो रही है। कोरोना वायरस ने अमेरिकी नौसेना को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद सेना और फिर वायुसेना प्रभावित हैं।


Popular posts
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
इन प्यार भरे संदेशों से दें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image