मध्य प्रदेश / कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार ने डेढ़ माह में बदल दी प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार

  • कमलनाथ ने कहा कि भोपाल इंदौर की हालत गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है 

  • अब कोरोना का कहर गांवों की ओर बढ़ा, ग्रीन जोन के 9 जिलों में भी मिले संक्रमित



भोपाल. कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में बने गंभीर हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डेढ़ माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है, वहीं मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया है। प्रदेश के भोपाल-इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर व चिंताजनक बनी हुई है।


कमलनाथ ने कहा- डेढ़ माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी -



  • प्रदेश में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 3400 पार, मृत्यु का आंकड़ा 200 पार।

  • प्रदेश के भोपाल - इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर व चिंताजनक।

  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलो का रोज़ बढ़ रहा आंकड़ा,

  • ग्रीन जोन के 9 जिलो में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये।

  • कोरोना का क़हर गांवो की और बढ़ता हुआ।

  • डेढ़ माह बाद भी प्रदेश में सुरक्षा के संसाधन, टेस्टिंग किट, कार्टेज का अभाव।

  • कोरोना वारियर्स रोज़ हो रहे संक्रमित।

  • आज भी टेस्टिंग की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में।सैम्पलो की पेंडेंसी में रोज़ बढ़ोतरी।

  • जिससे संक्रमण व मौत का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है।

  • प्रदेश भर के अस्पतालों में मनमानी, इलाज में लापरवाही, भारी भरकम बिल की वसूली, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें रोज़ सामने आ रही।


मंदिर-मस्जिद सब बंद, लेकिन शराब की दुकानें खोल दी गईं 


कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद है, लेकिन शिवराज सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं।