सागर / सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे:खाद्य मंत्री श्री राजपूत


मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के बंडा के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रवासी मजदूरों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे।


श्री राजपूत ने उनके स्वास्थ के बारे में डाक्टरों से जानकारी ली एवं बेहतर इलाज के निर्देश दिए। श्री राजपूत ने सड़क दुर्घटना में व्यक्तियों का आसमयिक निधन होने पर उनके परिवार जनो प्रति संवेदना प्रकट की।


श्री राजपूत ने कहा जो व्यक्ति दुर्घटना में घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। मौके पर सीएमएचओ डॉ एम एस सागर, सिविल सर्जन डॉ.वीके तोमर, डॉ विपिन आर एम ओ, डॉ आर सी मिश्रा सर्जिकल स्पेशलिस्ट मौजूद थे।
    आज ट्रक से महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जाते समय आज सुबह लगभग 9.15 पर सागर छतरपुर मार्ग के सेमरा पुल चैकी नैनागिर थाना बकस्वाहा अंतर्गत दुर्घटना हइस दुर्घटना में 05 लोगों की घटनास्थल पर ही जबकि 01 की मृत्यु चिकित्सालय बंडा में हुई है। मृतकों में 04 महिलाएं और 02 पुरुष है।


जिन 13 घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है उनमें अब्दुल कादिर, आलिया, अयान, सना, सबीना, सहजीत, इरफान, कृष्णा, पूजा, शबनम, जरिया, शेहरूननिशा एवं फिरोज शामिल है।


ट्रक दुर्घटना में जिन 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। उनमें मंसूर अली पिता मो. अली उम्र 45 साल हथपुरा थाना तिलपुरा, सिद्धार्थ नगर यूपी,  आसमीन पिता मंसूर अली उम्र 16 साल हथपुरा, चिंकी सकमा पति कादिर उम्र 30 साल हथपुरा, गुड़िया पति लाल खान उम्र 25 साल उमरियागंज, लालवती यादव पति रामशरण यादव उम्र 35 साल हथपुरा, रामशरण पिता सुन्दर यादव, उम्र 40 साल हथपुरा यूपी शामिल है।