मध्य प्रदेश में रेत खदानों में मशीनों के इस्तेमाल पर रोक, मज़दूरों को दिया जाएगा रोज़गार

एमपी में रेत खदानों में मशीनों के इस्तेमाल पर रोक

भोपाल.मध्य प्रदेश में रेत खदानों में अब मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि उनकी जगह मजदूरों से काम कराया जाएगा. ट्रकों में लोडिंग भी मजदूर ही करेंगे. लॉक डाउन में काम धंधा बंद होने के कारण मजदूरों को रोज़गार देने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है.जहां कहीं मशीनें और डंपर मिलेंगे उनके मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.


ड्रोन कैमरे, वीडियोग्राफी से निगरानी
मंत्री कमल पटेल ने निर्देशों का पालन सख्ती से कराने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा ड्रोन कैमरे से रेत खदानों की वीडियोग्राफी करायी जाए. किसी भी हालत में मशीनों से उत्खनन न हो.


अब होगी FIR
कमल पटेल ने साफ कहा कि नर्मदा किनारे डम्पर, मशीनें अगर मिलीं तो उनके मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने सरकार की खनिज नीति का अक्षरश: पालन कराने की सख्त हिदायत दी है. खदानों में सिर्फ रॉयल्टी पर आरटीओ से अनुमति प्राप्त गाड़ियों से ही खनिज की ढुलाई की जाए.


निजी भूमि की रेत किसानों को बेचने की छूट
कमल पटेल ने खनिज विभाग के डायरेक्टर विनीत कुमार ऑस्टिन से कहा कि जिन खेतों में पानी के बहाव से रेत आ जाती है, उन खेत मालिकों को रेत बेचने की छूट दी जाए. उन्होंने कहा खनिज नीति में इसके लिए ज़रूरी बदलाव किए जाएं.बैठक में कार्यकारी निदेशक, मध्यप्रदेश खनिज निगम दिलीप कुमार भी मौजूद थे.