55 हजार कराेड़ की हीरा खदान के लिए अडाणी समेत पांच ग्रुप दौड़ में

भोपाल. 55 हजार करोड़ रुपए कीमत वाली देश में सबसे बड़ी छतरपुर जिले की हीरा खदान की नीलामी प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। खनिज विभाग ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है, जिसमें पहले चरण की तकनीकी निविदाओं में भारत सरकार के उपक्रम नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन लि., एस्सेल माइनिंग, रूंगटा माइंस लि., अडाणी ग्रुप की चेंदीपदा कॉलरी और वेदांता कंपनी ने बिड जमा की


प्रत्येक समूह ने आवेदन में 56 करोड़ रु. सुरक्षा निधि भी जमा कराई है। इस खदान की लीज अवधि 30 साल की होगी। प्री-बिड में भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन समूह ने भाग लिया था, लेकिन बाद में कंपनी हट गई। गौरतलब है कि नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक कंपनी की नेटवर्थ कम से कम 1100 करोड़ रु. होना जरूरी है। 


अब आगे क्या : 27 नवंबर को तकनीकी बिड के मूल्याकंन का काम पूरा होगा। फिर 28 न वंबर को प्रारंभिक बिड खोली जाएंगी। अगले दिन से ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। सरकार ने खदान की रॉयल्टी दर 12 फीसदी रखी है, जो 14 फीसदी भी की जा सकती है। इसमें प्रीमियम जोड़कर समूह आवेदन करेंगे। 
 


यहां 34.2 मिलियन कैरेट हीरा
छतरपुर जिले के बकस्वाहा की बंडर हीरा खदान 364 हेक्टेयर वनभूमि में है, जिसमें 34.2 मिलियन कैरेट हीरा होने की संभावना है। इसकी कीमत करीब 55 हजार करोड़ रु. है। 


हमेशा विवादों में रही यह खदान
बंडर खदान हमेशा से विवादों में रही है। खनिज विभाग ने खदान 2008 में ब्रिटेन और आॅस्ट्रेलिया की साझेदारी वाली रियो टिंटो कंपनी को लीज पर आवंटित की थी। रियो टिंटो ने खदान को लेकर छतरपुर में हुए प्रदर्शनों के चलते 2016 में खदान अधूरी छोड़ दी थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मैग्नीफिसेंट एमपी में निवेशकों को हीरा खदान चलाने में कोई अड़चन नहीं आने का भरोसा दिलाया था। इसके चलते केवल एक महीने के भीतर 5 बड़े समूह खदान लेने आगे आए हैं।


प्रत्येक समूह ने आवेदन में 56 करोड़ रु. सुरक्षा निधि भी जमा कराई है। इस खदान की लीज अवधि 30 साल की होगी। प्री-बिड में भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन समूह ने भाग लिया था, लेकिन बाद में कंपनी हट गई। गौरतलब है कि नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक कंपनी की नेटवर्थ कम से कम 1100 करोड़ रु. होना जरूरी है। 


अब आगे क्या : 27 नवंबर को तकनीकी बिड के मूल्याकंन का काम पूरा होगा। फिर 28 न वंबर को प्रारंभिक बिड खोली जाएंगी। अगले दिन से ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। सरकार ने खदान की रॉयल्टी दर 12 फीसदी रखी है, जो 14 फीसदी भी की जा सकती है। इसमें प्रीमियम जोड़कर समूह आवेदन करेंगे। 
 


यहां 34.2 मिलियन कैरेट हीरा
छतरपुर जिले के बकस्वाहा की बंडर हीरा खदान 364 हेक्टेयर वनभूमि में है, जिसमें 34.2 मिलियन कैरेट हीरा होने की संभावना है। इसकी कीमत करीब 55 हजार करोड़ रु. है। 


हमेशा विवादों में रही यह खदान
बंडर खदान हमेशा से विवादों में रही है। खनिज विभाग ने खदान 2008 में ब्रिटेन और आॅस्ट्रेलिया की साझेदारी वाली रियो टिंटो कंपनी को लीज पर आवंटित की थी। रियो टिंटो ने खदान को लेकर छतरपुर में हुए प्रदर्शनों के चलते 2016 में खदान अधूरी छोड़ दी थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मैग्नीफिसेंट एमपी में निवेशकों को हीरा खदान चलाने में कोई अड़चन नहीं आने का भरोसा दिलाया था। इसके चलते केवल एक महीने के भीतर 5 बड़े समूह खदान लेने आगे आए हैं।


Popular posts
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image