मप्र / बीना में बोगियां छोड़ पैसेंजर ट्रेन का इंजन आगे निकला, हादसा टला

बीना ट्रेन इंजन फोटो के लिए छवि परिणामबीना। बुधवार को बीना-झांसी पैसेंजर ट्रेन की कपलिंग खुल जाने से ट्रेन का इंजन बोगियां छोड़ आगे निकल गया। हालांकि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ट्रेन करीब 2 घंटे तक रुकी रही। लापरवाही इतनी कि कपलिंग दो बार खुल गया।


देहरादून से आने और जाने वाली 4 ट्रेनें 9 फरवरी तक के लिए रद्द



जानकारी के अनुसार बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर बीना-झांसी पैसेंजर को रवाना किया गया। ट्रेन करीब 2 सौ मीटर चली ही थी कि सिंग्नल क्रमांक 88 एवं प्वाइंट नंबर 36 पर इंजन और बोगी के बीच जुड़ी सीबीसी कपलिंग खुल गई। जिससे बोगियों को छोड़ इंजन करीब 25 मीटर तक आगे चला गया। कपलिंग खुलने से बीपीएपटी पाइप भी खुल गए। यह देख ड्राइवर ने इंजन को रोक दिया।


सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक बीके दुबे, डिप्टीएसएस आरजी गुप्ता सीएनडब्ल्यू विभाग के साथ मौके पर पहुंचे और कपलिंग को जुड़वा कर दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर ट्रेन को झांसी की ओर रवाना किया गया।ट्रेन यहां से आगासौद रेलवे स्टेशन पहुंची और कुछ समय रूकने के बाद जैसे ही आगे रवाना हुई। ट्रेन की कपलिंग फिर से खुल गई। जिससे ट्रेन को फिर रोकना पड़ा।


बीना रेलवे स्टेशन से सीएनडब्ल्यू विभाग के एसएसई एसके निरंजन स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और कपलिंग को फिर जोड़ा गया। ट्रेन को झांसी के लिए शाम 6 बजकर 43 मिनट पर रवाना किया गया। सूचना मिलते ही झांसी एलआई भी आगासौद पहुंचे। इससे यात्राी काफी परेशान हुए।