मतदाताओं से अपील..............एमपी सीरीज, ब्लैक एण्ड व्हाइट और खराब हो चुके |
परिचय पत्र को अपने बीएलओ के पास जमा कर नवीन परिचय पत्र बनवाएं |
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 अंतर्गत एक जनवरी 2020 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले सभी नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाना है। मतदाताओं से आग्रह किया है जिनके मतदाता परिचय पत्र क्रमांक एमपी सीरीज के है वे अपने मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति सहित प्रारूप 8 में अपना आवेदन पर नवीन रंगीन फोटो, जन्म तिथि में सुधार हेतु अंकसूची की प्रति सहित अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास अथवा तहसील/अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जमा करें। इसी प्रकार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता के विवरणों को सत्यापित करने और विवरणों में सुधार, परिवार के सदस्यों का विवरण प्राप्त करने और उनकी प्रविष्टियों के पुष्टि करने के लिए, संपर्क विवरण प्राप्त करने के लिए, मतदाता सूची स्वास्थ्य सुधार हेतु एवं निर्वाचन संबंधी सेवाओं के सुधार के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है । यह कार्य बीएलओं द्वारा किया जा रहा है। अतः इस संबंध में सभी मतदाता अपनी मतदाता सूची में अपने नाम का परीक्षण कर लें। इसमें वांछित सुधार करा सकते है। इस कार्यक्रम अंतर्गत सभी मतदाताओं जिनके परिचय पत्र में ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो लगी है। उसके स्थान पर नवीन रंगीन फोटो लाई जाना है। अतः संबंध में सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे इस संबंध में अपनी जानकारी अपने क्षेत्र के बीएलओ से प्राप्त कर सुधार कराने का कष्ट करें । सुधार उपरांत नवीन मतदाता परिचय पत्र निःशुल्क विरित किए जाना है। यह कार्य 28 नवम्बर तक पूर्ण कराने में अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। (12 days ago) |
मतदाताओं से अपील..............एमपी सीरीज, ब्लैक एण्ड व्हाइट और खराब हो चुके