अपराध / कारोबारी से ऑफिस बेचने के नाम पर 48 लाख की धोखाधड़ी, फरार डागरिया और उसकी पत्नी पर केस

न्यू पलासिया में प्रिसेंस सेंटर स्थित लोन चुकाए बिना खुद का बताकर बेचा था


इंदौर. फरार भूमाफिया अरुण डागरिया और उसकी पत्नी के खिलाफ तुकोगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों पर आरोपी हैं कि इन्होंने एफएमजीसी कारोबारी के साथ अपने न्यू पलासिया स्थित ऑफिस का सौदा किया था। इसमें कारोबारी से 48लाख रुपये भी ले लिए लेकिन न तो ऑफिस का कब्जा दिया ना रुपये लौटाए। उल्टा जो ऑफिस खुद का बताकर बेचा था वह भी बैंक से लोन लेकर लिया था और उसकी किश्तें भी नहीं चुकाई थी। फरार भूमाफिया अरुण डागरिया और उसकी पत्नी के खिलाफ तुकोगंज पुलिस के लिए इमेज परिणाम


तुकोगंज पुलिस के अनुसार एफएमजीसी कारोबारी हेमेंद्र जैन निवासी मालवा मिल क्षेत्र ने शिकायत की थी कि वर्ष 2015 में भू-माफिया अरुण डागरिया और उसकी पत्नी पुंजला डागरिया से उन्होंने कारोबार के सिलसिले में मुलाकात की थी। तभी आरोपियों ने उसे न्यू पलासिया स्थित प्रिसेस सेंटर के फ्लैट नंबर 402 में स्थित ऑफिस बेचने की बात की थी। इस पर सौदा 48 लाख में तय हुआ तो डागरिया ने बिना लोन की जानकारी दिए उससे पूरे रुपये ले लिए और रजिस्ट्री करवाने में टालमटोल करने लगा।


बाद में उन्हों पता चला कि उक्त ऑफिस को आरोपी दंपति ने डीएचएलएफ से लोन करवाकर लिया था। इस लोन की कई किश्तें भी उनके द्वारा नहीं भरी गई थी। वहीं लोन की जानकारी पता चलते ही हमने सौदे के बाद उन्हें 4 नोटिस भी दिए लेकिन उनका भी कोई जवाब नहीं दिया। बाद में बैंक ने लोन किश्तें न चुकाने पर उक्त ऑफिस की नीलामी कर दी। बावजूद इसके आरोपियों ने किसी एडवर्टाइजिंग कंपनी को उक्त ऑफिस पर कब्जा भी दे दिया था। पूरे मामले में आरोपियों ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की है।