भोपाल संभाग के सभी जिलों में गरिमामय रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह


   26 जनवरी गणतंत्र दिवस भोपाल संभाग में पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। राज्यस्तरीय समारोह स्थानीय लाल परेड ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री लालजी टंडन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी लेते हुए संदेश का वाचन किया।

सीहोर में मंत्री श्री आरिफ अकील ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

    सीहोर जिले में भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परम्परागत हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ। जहां समारोह के मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं पर केन्द्रित झांकियां प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 69 अधिकारियों/कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा शहीद की पत्नि का सम्मान किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा दो प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किए।

विदिशा में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

  

   गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर विदिशा जिला मुख्यालय पर गरिमामय समारोह में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा।

रायसेन में मंत्री डॉ. चौधरी  द्वारा  ध्वजारोहण किया गया

   जिला मुख्यालय रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री डॉ चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री गुलाब चंद जैन, स्व. श्री हरगोविंद नायक तथा स्व. श्री रामनारायण चतुर्वेदी के परिजनों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री डॉ चौधरी द्वारा शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित भी  किया।

राजगढ़  में  मंत्री  श्री  सिंह  द्वारा  ध्वजारोहण किया  गया

    राजगढ़ स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री प्रियवर्त सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया।