चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न महाविद्यालय के प्रबंधन तथा विकास हेतु कई निर्णयों का अनुमोदन किया गया

   रतलाम के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की पांचवी कार्यकारिणी परिषद की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। उज्जैन संभाग आयुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में महाविद्यालय के प्रबंधन तथा विकास के लिए कई निर्णयों का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री श्री दीपेश गुप्ता, विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सोनेजी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री मालवीय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में संभागायुक्त द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में विद्युत व्यवस्था संधारण के लिए तत्काल एजेंसी नियुक्त करने के निर्देश दिए। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज परिसर हेतु स्टेंडबॉय विद्युत लाइन सप्लाई कार्य प्रगति पर है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जनवरी माह अंत तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके तहत 33 केवी लाइन बिछाई जा रही है। बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिए सोलर प्लांट कंपनी क्लीनटेक से एमओयू का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार सहप्राध्यापक तथा सहायक प्राध्यापक, महिला चिकित्सा अधिकारी, आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी के पदों का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न पैकेज के तहत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सालय को प्राप्त होने वाली राशि के वितरण एवं उपयोग किए जाने, कॉलेज की स्वशासी संस्था की कार्यकारिणी परिषद में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रतलाम शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव को सामान्य परिषद में विशेष सदस्य आमंत्रित किए जाने का अनुमोदन भी किया गया।
    बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिए स्थाई जल उपलब्धता पर जोर देते हुए संभागायुक्त ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रोजेक्ट क्रियान्वयन हेतु कॉलेज के डीन को शासन स्तर से आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए। बताया गया कि पीएचई के द्वारा पेयजल योजना के लिए डीपीआर सर्वे कार्य कराए जाने के लिए चाही गई 5 लाख 62 हजार राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र प्रेषित किया गया है। नगर निगम द्वारा गंगासागर स्थित पानी की टंकी से 2 एमएलडी पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराने हेतु चाही गई 3 लाख 2 हजार रुपये राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अस्पताल से आवासीय परिसर तथा  कॉलेज परिसर की ओर जाने वाले रास्तों पर बीच में सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट्स लगाए जाने एवं परिसर में समस्त पार्किंग स्थानों पर पार्किंग शेड लगाने का अनुमोदन भी किया गया। अन्य अनुमोदन भी हुए जिनमें कॉलेज में स्पीक मैकॉय हेरिटेज क्लब क्रियान्वयन के लिए समिति गठन किए जाने का निर्णय भी सम्मिलित है