स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।


बुरहानपुर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल


कंफर्म रिपोर्ट पता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिली 60 आरडीआरपी चीप।


स्वास्थ्य विभाग को भोपाल स्वास्थ्य संचालनालय से 60 आरडीआरपी चीप मिल गई है। इससे अब बुरहानपुर में ही ट्रू-नॉट मशीन में कोरोना पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट मिल पाएगी।


लालबाग रोड स्थित डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल के पुराने अटल ब्लड बैंक में 8 जून से लैब शुरू हुई है। यहां ट्रू-नॉट मशीन में 40 दिन में करीब 500 से ज्यादा कोरोना संदिग्धों की जांच की गई है।


जांच में अब तक अधिकांश निगेटिव रिपोर्ट ही मिल पाई है। पॉजिटिव कंफर्म रिपोर्ट पता करने सैंपल इंदौर और खंडवा भेजे गए। अब स्वास्थ्य विभाग को आरडीआरपी चीप मिल गई है। जो कि बुरहानपुर में ही कोरोना पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट दे सकेगी। पिछले दो दिन में इस चीप से दो कोरोना पॉजिटिव कंफर्म रिपोर्ट मिल चुकी है। जबकि एक संदिग्ध रिपोर्ट निगेटीव निकल आई।


लैब के पास कोरोना निगेटीव जांच की 300 इजिन चीप हैं। भोपाल से मिली 100 चीप से निगेटीव जांच कर चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव जांच की अभी 57 आरडीआरपी चीप हैं। तीन चीप पॉजिटिव रिपोर्ट के लिए उपयोग हुई हैं। तकनीशियन के अनुसार इजिन चीप से निगेटीव और आरडीआरपी चीप से कोरोना पॉजिटिव पता चलता है।


ट्रू-नॉट मशीन में मौसमी सहित 13 विभिन्न बीमारियों की भी जांच कर सकते हैं। इसमें डेंगू, चिकनगुनिया, टीबी, स्वाइन फ्लू, हेपिटाइटिस सहित अन्य जांच के लिए विविध चीप की जरुरत होती है।


अब इंदौर और खंडवा कम भेजेंगे सैंपल ^आरडीआरपी चीप से ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट पता चलेगी। कंफर्म पॉजिटिव जांच के लिए सैंपल इंदौर और खंडवा कम भेजेंगे।  


डॉ. एमपी गर्ग, प्रभारी सीएमएचओ


कलेक्टर ने एक और ट्रू-नॉट मशीन की डिमांड की
कलेक्टर ने जिले के लिए एक और ट्रू-नॉट मशीन की डिमांड की है। कलेक्टर के अनुसार बहुत जल्द एक और ट्रू-नॉट मशीन मिल जाएगी। इससे बुरहानपुर में ही ज्यादा से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव-निगेटीव जांचें कर सकेंगे।


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image