राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी जिले में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तर पर पुलिस परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन करेंगे।
मुख्य समारोह के लिए जारी पल प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार प्रात: 08:58 बजे मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन होगा। प्रात: 09:00 बजे ध्वजा-रोहण एवं राष्ट्रगान होगा। प्रात: 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया जाएगा। प्रात: 09:15 बजे मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन, 09:25 बजे से परेड सलामी एवं मार्चपास्ट, प्रात: 10:00 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजन का सम्मान किया जाएगा। प्रात: 10:10 बजे मध्यप्रदेश गान, प्रात: 10:15 पी.टी. एवं मलखम्ब प्रदर्शन, प्रात: 10:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 11:00 बजे झांकियों का प्रदर्शन, प्रात: 11:20 बजे पुरस्कार वितरण एवं समापन एवं प्रात: 11:30 बजे अतिथियों द्वारा मध्यान्ह भोजन हेतु प्रस्थान किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सिंह होंगे