ग्रामीणों की मूलभूत समस्या का होगा निदान- ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने चोरगड़ी में गौशाला का किया भूमि पूजन


    प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम चोरगड़ी में 27.62 लाख रूपये से स्वीकृत गौशाला का भूमि पूजन किया।
    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार गायों की सुरक्षा एवं संवर्द्धन के लिये कृत संकल्पित है। गायों के संवर्द्धन से किसान भी समृद्ध एवं खुशहाल होंगे। गांव-गांव में गौशाला निर्मित हो जाने पर ग्रामीणों को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी। इस गौशाला का चयन आदर्श स्थिति में किया गया है। गौशाला के पास ही तालाब है जिससे गायों को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण गौशाला निर्मित की जाये। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि गौशाला में बेसहारा गायों का संरक्षण होगा जिससे उनकी सड़कों आदि में दुर्घटना से बचाव तो होगा ही साथ ही किसानों की फसलें नुकसान से बचेंगी। प्रत्येक पंचायत में गौशाला का निर्माण मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। मंत्री श्री पटेल ने बुड़वा पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर ग्राम में शांतिधाम का निर्माण कराने के लिये सहमति दी और कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिये जो भी आवश्यक होगा किया जायेगा।
    इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री पटेल ने कहा कि गौशालाओं का अच्छे ढंग से संचालन ग्राम पंचायत व ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों द्वारा किया जाय। गौमूत्र व गोबर से बनने वाली सामग्री बाजार में बिके ताकि स्वसहायता समूह स्वाबलंबी व सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों को बाजार में बेंचने के शासन स्तर से निर्देश जारी किये गये हैं जिससे हस्तशिल्प, हथकरघा आदि क्षेत्रों में लगी समूह की महिलाएँ आत्मनिर्भर होंगी।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने बताया कि जिले में गौशालाओं के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही सभी गौशालाओं का निर्माण पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होंने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ नियत समय पर पूरे कराये जा रहे हैं।
    इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, सरपंच भरत सिंह, त्रियुगी नारायण शुक्ल, देवेन्द्र बहादुर सिंह, सुरेश पटेल, फूलमती पटेल, रमेश सिंह, रमेश द्विवेदी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।