ग्वालियर /कृषि उपज मंडियों की परिसम्पत्तियों की जानकारी एक सप्ताह के अंदर भेजें किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने मंडी सचिवों को दिए निर्देश


   प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव ने कृषि उपज मंडी सचिवों की बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि सभी मंडियों की परिसम्पत्तियों की जानकारी एक सप्ताह के अंदर भेजना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश मंत्री श्री सचिन यादव ने मंगलवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के तहत आने वाली कृषि उपज मंडियों के सचिवों की तानसेन रेसीडेंसी में आयोजित बैठक में दिए।
    बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, कांग्रेस नेता श्री रामप्रकाश, संयुक्त संचालक मंडी श्री आर पी चक्रवर्ती सहित मंडी सचिव उपस्थित थे।
    मंत्री श्री सचिन यादव ने संभाग की प्रत्येक मंडी के आय-व्यय, किसानों, हम्मालों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मंडियों द्वारा संचालित गोदाम एवं अन्य परिसम्पत्तियां जो किराए पर दी गई हैं उनकी जानकारी संकलित करें। उन्होंने संभाग के कृषि उपज मंडी के 8 नाकों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए मंडियों में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने मंडियों में कैन्टीन के माध्यम से किसानों को मिलने वाली भोजन व्यवस्था आदि की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मंडियों में अतिक्रमण को भी चिन्हत कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हटाने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।