हरदा के आदिवासी युवा वायु सैनिक भर्ती रैली में हो सकेंगे शामिल

हरदा के आदिवासी युवा वायु सैनिक भर्ती रैली में हो सकेंगे शामिल के लिए इमेज परिणामआगामी 26 फरवरी 2020 को अनुपपुर में आयोजित होने वाली वायु सैनिक भर्ती रैली में हरदा के पात्र युवा भाग ले सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम, गवरमेन्ट तुलसी डिग्री कॉलेज अनुपपुर में भारतीय वायु सेना द्वारा वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। 26 फरवरी को आयोजित होने वाली भर्ती रैली में हरदा को पात्र जिलों में शामिल किया गया है। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिये नियत दिनांक को सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच टोकन प्राप्त करना होगा।
        भर्ती रैली से पूर्व जिले के आदिवासी युवाओं को आदिम जाति कल्याण विभाग म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से आवष्यक प्रषिक्षण दिया जावेगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने जिले के आदिवासी युवाओं से आग्रह किया है, कि अपना पंजीयन 05 फरवरी 2020 के पूर्व जिला कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग कक्ष क्र. 41 कलेक्टर परिसर हरदा मे उपस्थित होकर करावें ।
अपेक्षित योग्यताएं भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती रैली में 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 तक (दोनों दिवस सम्मिलित) जन्म लेने वाले अविवाहित युवक शामिल हो सकते है। अभ्यर्थियों की लम्बाई कम से कम 165 से.मी. होनी चाहिए। भर्ती में शामिल होने के लिये केन्द्रीय अथवा राज्य की शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त 10$2 समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक व अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण किये हुए उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।
चयन प्रक्रिया   अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षण पास करना होगा। इसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़ सम्मिलित है, जो 6 मिनिट 30 सेकण्ड में पूरी करनी होगी। इस शारीरिक योग्यता परीक्षण में क्वालिफाय करने के लिये दस पुशअप, दस सीटअप तथा 20 उठक बैठक भी पूरी करनी होगी। शारीरिक योग्यता परीक्षण पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उसी दिन लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में पैतालिस मिनिट की अवधि में पचास वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ये प्रश्न अंग्रेजी एवं तर्कशक्ति तथा सामान्य जागरूकता से संबंधित होंगे। इसके बाद अनुकूलन परीक्षा-1 एवं अनुकूलन परीक्षा-2 भी देनी होगी। समस्त चरणों की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षा के लियये अनुशंसित किया जाएगा। आवश्यक प्रमाण-पत्र भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवकों को दसवी एवं बारहवी कक्षा की अंकसूची एवं पासींग सर्टीफिकेट, मूल निवासी प्रमाण-पत्र एवं दस पासपोर्ट साईज के नवीनतम रंगीन फोटो तथा दो सफेद रंग के 26 ग 12 से.मी. साईज के लिफाफे लाना अनिवार्य होगा। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं चार स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी भी लानी होगी। भर्ती परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये वायु सैनिक चयन केन्द्र भौपाल में दूरभाष क्रमांक 0755-2661955 पर सम्पर्क कर किया जा सकता है। साथ ही ूूूण्ंपतउमदेमसमबजपवदण्हवअण्पद वेबसाईट पर जाकर विस्तार में जानकारी ली जा सकती है।         आदिवासियों को चयन पूर्व प्रशिक्षण आदिवासी वित्त विकास निगम आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा दिया जावेगा। आदिवासी युवा 5 फरवरी 2020 के पूर्व अपना पंजीयन जिला कार्यालय में करावें।