मध्य प्रदेश / दो बहनें घोड़ी पर बारात लेकर विवाह स्थल पहुंचीं, निमंत्रण कार्ड पेपर के बजाय रूमाल पर छपवाया

  • खंडवा में साक्षी पाटीदार ने आनंद के साथ और सृष्टि पाटीदार ने शशांक के साथ फेरे लिए 

  • दोनों दुल्हनों ने पाटीदार समाज की परंपरा को निभाया, शादी में पर्यावरण बचाने के लिए मेहमानों को पौधे भी भेंट किए

    इंदौर रोड से निकली बारात में दोनों बहनें दुल्हन के लिवास में हाथ में तलवार लहराती नजर आईं। के लिए इमेज परिणामखंडवा. शादी में दूल्हे का बारात लेकर आना सामान्य बात है। लेकिन, बुधवार को खंडवा में दो दूल्हनें खुद बारात लेकर विवाह स्थल तक पहुंचीं। दुल्हन साक्षी पाटीदार और सृष्टि पाटीदार बैंड-बाजे के साथ तलवार हाथ में लिए घोड़ी पर सवार हुईं। इन्हें देखकर राहगीरों के कदम तो थमे ही, विवाह मंडप में मौजूद दूल्हे भी थिरकने लगे। शादी में पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया। इसके लिए शादी का निमंत्रण कार्ड पेपर की जगह कपड़े के रूमाल पर बनाया गया था।



    दोनों बहनों का विवाह पाटीदार समाज की परंपरा के मुताबिक हुआ। बुधवार को दोनों बहनों ने गृहस्थ जीवन की शुरुआत की। साक्षी ने आनंद के साथ तो सृष्टि ने शशांक के साथ सात फेरे लिए।


    पर्यावरण बचाने का संदेश दिया 
    शादी में प्रत्येक मेहमान के लिए छाया वाले और औषधीय पौधे भेंट किए गए। इन पौधों में 51 पीपल, 51 नीम और 51 तुलसी के थे। शादी के बारे में दुल्हन के चाचा दीपक पाटीदार ने बताया- ‘‘हमने नई पहल की है। उम्मीद है, लोग शादी के रिवाज में इसे शामिल करेंगे। पौधों को बच्चों की तरह पाला जाए तो प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।’’




Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image