मिथिलेश ने स्थापित किया उद्योग-पूरा हुआ सपना (खुशियों की दास्तॉं)

   जबलपुर शहर के उखरी रोड निवासी श्री मिथिलेश शर्मा का स्वयं का उद्योग स्थापित कर स्व-रोजगार हासिल करने और महत्वाकांक्षा को मूर्त रूप देने का स्वप्न म.प्र. सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के कारण संभव हो पाया है।
    मिथिलेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जबलपुर के सहयोग से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन जबलपुर में मार्डन आर्टस्टिक लकड़ी फर्नीचर निर्माण के लिए 25 लाख रूपये के ऋण हेतु आवेदन किया था। जिसमें से बैंक द्वारा उन्हें 22 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया था। इन पैसो से मार्डन लकड़ी फर्नीचर निर्माण की आधुनिक मशीन क्रय करके अद्वितीय नक्काशी एवं नवीन रूप से फर्नीचर का निर्माण शुरू किया गया। मिथिलेश ने बताया कि उनके द्वारा एम डी एफ ग्रिल, वुडन इन्ग्रेविंग वर्क, मेमब्रेन पी व्ही सी डोर, एम डी एफ बैब्स आदि फर्नीचर कार्य उच्च गुणवत्ता व अद्वितीयता से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्पादो के लिए स्थानीय बाजार एवं आस-पास के क्षेत्रों से काफी मांग आना शुरू हो चुकी है। व्यवसाय वर्तमान में बहुत अच्छी तरह से चल रहा है।
    मिथिलेश शर्मा ने बताया कि यह योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्हें इस योजना में 3 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान भी बैंक से प्राप्त हो चुका है। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जबलपुर एवं मध्यप्रदेश शासन का अतुल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।