ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह द्वारा राजगढ़ जिला मुख्यालय कस्तुरबा गांधी छात्रावास परिसर में 01 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले एक्सटेंशन भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री बापूसिह तंवर, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी सहित जन प्रतिनिधिगण कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, एस.पी. श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं जिला अधिकारी एवं छात्रावास की छात्राएं मौजुद थी।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री द्वारा छात्राओं से छात्रावास की दिनचर्या की जानकारी लेते हुए कहा कि छात्रावासों में रहते हुए जीवन अनुशासित होता है। इससे भविष्य में आगे बढ़ने के लिये लक्ष्य निर्धारण करने में सहायता मिलती है।
इस मौके पर विधायक श्री बापू सिह तंवर ने सम्बोधित करते हुए छात्रावास की उपयोगिता तथा छात्राओं की कठिनाईयों की जानकारी दी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह द्वारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास के एक्सटेंशन भवन का भूमि पूजन