प्रदेश सरकार ने जनता से किए 365 वचन एक साल में किए पूरे- प्रभारी मंत्री रायसेन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी

   प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर रायसेन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विगत एक वर्ष में जनता से किए 365 वचनों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गो के विकास और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उन्हें तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है।
    प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के घर के सपने को आसान किया है। प्रदेश सरकार ने कलेक्टर गाईडलाईन में जमीन के दामों में 20 प्रतिशत कमी करने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत प्रति परिवार को दो लाख 50 हजार रूपए की सहायता उपलब्ध कराने का काम किया है। इसके साथ ही भूमिहीनों को आवासीय पट्टे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में गरीब वर्गो की चिंता करते हुए इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ की गई है, जिससे कमजोर वर्ग को हजारों रूपए के बिजली बिल से मुक्ति मिली है। मध्यप्रदेश, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली देने वाला देश का पहला राज्य है। इसके साथ ही किसानों को 10 हार्स पॉवर के पम्पों के लिए आधी दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।  
    प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सबसे पहला काम किसानों का दो लाख रूपए का फसल ऋण माफ करने का किया है। प्रथम चरण में 20 लाख से अधिक किसानों का फसल ऋण माफ हो गया है तथा शेष पात्र किसानों का फसल ऋण माफ करने के लिए दूसरे चरण भी प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उन्हें क्रियान्वित किया गया है। प्रदेश में पांचवी और आठवीं कक्षा को पुनः बोर्ड परीक्षा बनाया गया है। स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा देश-प्रदेश के इतिहास में पहली बार 35 हजार से अधिक शिक्षकों का ऑनलाईन ट्रांसफर किया गया है। 
    प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने वृद्धा पेंशन तथा विधवा पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 600 रूपए प्रतिमाह की है। इसके साथ ही कन्या विवाह राशि 28 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए कर दी गई है। प्रदेश में महिलाओं, युवतियों को निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस प्रदान किए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकें, इसके लिए प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत नौकरियां प्रदेश के लोगों देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने एक हेक्टेयर भूमि वाले एससी-एसटी वर्ग के किसानों को पांच हार्स पावर तक के कृषि पम्प के लिए निःशुल्क बिजली देने का काम किया है। इसके अतिरिक्त आदिवासी परिवारों में जन्म के अवसर पर 50 किलो व मृत्यु के अवसर पर 100 किलो अनाज वितरित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जनता को पानी का कानूनी अधिकार देने वाला देश का पहला प्रदेश बनेगा। प्रदेश में आम लोगों के स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता देते हुए राईट टू हेल्थ के लिए काम किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे में प्रदेश में मिलावटखोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उदयपुरा विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री मुमताज खान, उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह, श्री बृजेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image