जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संबंध में अपनाई जाने वाली कार्रवाई तथा प्रकरणों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा अट्ठारह नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
नोडल अधिकारी उन प्रकरणों का निरीक्षण करेंगे जिनमें आधार प्रमाणीकरण डेमो ऑथेंटिफीकेशन में नहीं हो सके हैं। जिन प्रकरणों में ऋण खाते का आधार प्रमाणीकरण डेमो ऑथेंटिफीकेशन में किया जा चुका है उनमें पुनः आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं है। ऐसे प्रकरणों को सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा प्रदत्त सिक्योरर्ड लॉगइन में पोर्टल पर ऋण खाते के अभिलेखों से पंच किए गए डेटा का प्रमाणीकरण कर पोर्टल पर सबमिट कर सकेंगे। एमपी ऑनलाइन द्वारा इस संबंध में प्रथक-प्रथक सूचियां प्रदर्शित कर दी गई है। प्रकरणों के प्रमाणीकरण में नोडल अधिकारी जिस प्रकार की जानकारी प्रमाणित करेंगे उसमें बैंक के रिकॉर्ड में दर्ज आधार नंबर तथा हितग्राही द्वारा दर्ज आधार कार्ड में खाता धारक का नाम, पिता या पति का नाम, आधार क्रमांक, आधार प्रमाणीकरण की स्थिति का ही प्रमाणीकरण करेंगे।
ऋण खाते से संबंधित अन्य विवरण जैसे- खाता क्रमांक 31 मार्च 2018 को खाते में शेष दर्शाई गई राशि तथा ऋण खाता संबंधी जानकारी का प्रमाणीकरण संबंधित जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक की रहेगी।
रतलाम/जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में कार्रवाई एवं निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए