उपार्जन के दौरान खरीदी केन्द्र पर अस्थाई भण्डारण व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी

FOOD DEPT. BHOPAL ठ ॠ  लिठ  ठ मॠ ठ  परिणामखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन के दौरान खरीदी केन्द्र पर अस्थाई भण्डारण के लिए व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाएगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति में उपार्जन केन्द्र पर किसानों की उपज की तौल एवं बोरों की सिलाई उपरांत भरे बोरों की किसानवार थप्पी लगाई जाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे परिवहन करते समय ट्रक, स्टेक में किसान की पूरी उपज आ सके। उपार्जन स्थल पर स्टेकिंग की कार्यवाही के भण्डारण की भांति डोम आकार में ही किए जाने, पुराने तथा नए बारदानों में भरे धान के बोरों की पृथक-पृथक स्टेकिंग कराई जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अभिलेखों का संधारण सुव्यवस्थित तरीके से हो सके। किसान वार बोरों की स्टेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे परिवहन करते समय यथा संभव एक ट्रक में एक किसान का पूरा स्कंध लोडिंग होकर भण्डारित कराया जा सके।