राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका गोयल, एसडीएम हरदा श्री एच.एस. चैधरी, एसडीएम खिरकिया श्री वी.एस. यादव सहित अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि मतदाता सूची में आपका नाम होना केवल आपके पते का प्रमाण नहीं है, बल्कि यह आपकी पहचान है। इससे आपको धर्म, वर्ग, जाति, लिंग आदि के भेदभाव के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार मिलता है। उन्होने कहा कि हमारे लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में हरदा जिले में 82 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा निर्वाचन 2018 में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 75 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होने नव मतदाताओं से कहा कि वे अपने मित्रों के नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाएं तथा मतदान अवश्य करें। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र को जीवित रखने वाले हम मतदाता ही है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री विरदे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें मतदान करने का अधिकार दिया। हमने इस अधिकार को अब तक संजोकर रखा हुआ है। इसी से हमारे लोकतंत्र की शक्ति है। सभी मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई तथा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम मं अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शाला स्तर एवं कॉलेज स्तर पर आयोजित निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। नवमतदाताओं को बैच लगाकर एपिक कार्ड प्रदान किए गए। अपर कलेक्टर डॉ. गोयल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को जीवित रखने वाले हम मतदाता - कलेक्टर श्री विश्वनाथन निर्भीक होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग-एसपी श्री विरदे