डिंडोरी/स्वच्छ भारत अभियान के शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई



     कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर शौचालय निर्माण की स्थिति के संबंध में अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सचिव एवं रोजगार सहायकों के विरूद्ध निलंबन या सेवा समाप्त की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान सुश्री संगीता सोनी सहित सभी जनपदों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को निर्देश दिए कि शौचालय निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा होना चाहिए। सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करें और कार्यों की प्रगति के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री शौचालय निर्माण की फोटो नियमित रूप से अपलोड करते रहें, जिससे शौचालय निर्माण की प्रगति के संबंध मे जानकारी मिल सके। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि शौचालय निर्माण के कार्यों में आ रही कठिनाईयों के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित रूप से मार्गदर्शन लेते रहें। विवाद की स्थिति होने पर तत्काल राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के कार्यों में प्रगति न होने पर सहायक यंत्री एवं उपयंत्री के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में प्राचार्यों की बैठक ली गई:-
       कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बोर्ड परीक्षा की पूर्व तैयारी एवं प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों की समीक्षा करने के लिए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी में समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2018-19 के परीक्षा परिणाम एवं प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में प्राचार्यों से चर्चा की गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से विगत पांच वर्षों की प्रश्न पत्र एवं प्री-बोर्ड प्रथम एवं द्वितीय के प्रश्न पत्रों को हल कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिन संस्थाओं में विगत परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से कम पाया गया है। उन संस्थाओं में विशेष तैयारी की जाए, जिससे बेहतर परीक्षा परिणाम आ सके। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बैठक में अनुपस्थित प्राचार्य श्री एस.एस. मरावी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजाग और परीक्षा परिणाम कम होने पर प्राचार्या सुश्री निर्मला अतुलकर शा.उ.मा. विद्यालय शाहपुर एवं प्राचार्य श्री एस.के. दास शा.उ.मा. विद्यालय सक्का को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए।