जबलपुर/फिल्म सिटी के निर्माण के उद्देश्य से 15-16 फरवरी को जबलपुर में “संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन, फिल्म जगत की कई हस्तियाँ होंगी शामिल, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

   जबलपुर में फिल्म सिटी के निर्माण और फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य को लेकर 15 और 16 फरवरी को “संभावनाओं पर संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में फिल्मों के निर्माण से जुड़ी कई हस्तियाँ शामिल होंगी। कार्यक्रम में फिल्म जगत से जुड़े जबलपुर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। दो दिनों के इस कार्यक्रम के पहले दिन फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को जबलपुर और इसके आसपास स्थित फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से महत्वपूर्ण एवं रमणीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा तथा दूसरे दिन 16 फरवरी को होटल कल्चुरी में उनकी अपेक्षाओं पर परिचर्चा होगी।
    फिल्म सिटी के निर्माण के उद्देश्य से आयोजित संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में बताया गया कि संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम में मुंबई के 20 प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता जैसे  सुमित खन्ना (निर्माता), संदीप पाण्डेय (निर्देशक), मनोज अग्रवाल (निर्देशक), कमलेश पांडे जी (लेखक), दिलिप पिथवा (आर्ट डायरेक्टर),  रमिंदर सिंह सूरी (सीरियल निर्देशक एवं एसोसिएट डायरेक्टर रोहित शेट्टी), महमूद रज़ा (चीफ, ऑल्ट बालाजी), श्री सेबेस्टीयन नोआ अकोस्टा जूनियर (प्रचलित नाम साबू सायरल) (प्रोडक्शन मैनेजर – प्रसिद्द निर्माता आर. आर. राजमौली के सहयोगी) अन्य फ़िल्म प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे।
     बैठक में स्थानीय संस्थाओं, फ़िल्म निर्माताओं-निर्देशकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये।  बैठक की शुरुआत में जेटीपीसी के सीईओ हेमंत सिंह ने 15 एवं 16 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि आमंत्रित निर्माता-निर्देशकों का आगमन आयोजन तिथि से एक दिन पूर्व हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम होटल कलचुरी में आयोजित होगा। पहले दिन 15 फरवरी को पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई के साथ भेड़ाघाट मोटल में दोपहर भोज एवम मंत्रणा की जाएगी।  इसी दिन सभी निर्माता-निर्देशकों को शहर के अन्दर और बाहर की सम्भावित शूटिंग लोकेशंस के साथ-साथ भेड़ाघाट और बरगी में उपलब्ध ज़मीन भी दिखाई जायेगी जो फ़िल्मसिटी के निर्माण हेतु उपयुक्त है।  इसके पश्चात इस कार्यक्रम के संयोजक आयाम डिज़ाइन स्टूडियो के  शुभम कौरव द्वारा शहर की विभिन्न लोकेशंस और जानकारी से सुसज्जित एक बुकलेट को पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया।  
    बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव द्वारा शहर में हो रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने और फ़िल्म शूटिंग की संभावनाओं को प्रबल करने के लिए उपस्थित जनों से विचार आमंत्रित किये गए। जिसमें फ़िल्म शूटिंग की अनुमति देने हेतु कलेक्ट्रेट में एकल खिड़की प्रणाली को शुरू करने के लिए जोर दिया गया। जिससे न सिर्फ़ बाहर से आने वाले फ़िल्म निर्माता बल्कि शहर के फ़िल्म निर्माताओं को भी आसानी हो। साथ ही लघु फ़िल्म निर्माताओं को भी शूटिंग सुविधा देने की भी  की गयी।  कलेक्टर ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ लोकेशंस जैसे पुलिस थाना या अन्य पर्यटक स्थल की शूटिंग की अनुमति पहले से ही रहेगी। बस शूटिंग से पहले एक सूचना उस लोकेशन के सम्बंधित विभाग या अधिकारी को भेजी जायेगी,  ताकि आसानी से शूटिंग की जा सके।  
     बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कार्यक्रम में आमंत्रित या उसके अलावा यदि प्रथम 10 फ़िल्म निर्माता या निर्देशक यहाँ फ़िल्म या वेब सीरिज़ का फिल्मांकन करते हैं तो उन्हें प्रशासन के सहयोग से आवागमन और रहने हेतु लागत मूल्य पर साधन उपलब्ध करवाये जा सकते हैं। साथ ही लोकेशंस की अनुमति भी जेटीपीसी के सीईओ के माध्यम से सरलता से उपलब्ध करवाई जा सकती है। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि आमंत्रित निर्माता-निर्देशकों द्वारा 16 फरवरी की परिचर्चा में कुछ सार्थक घोषणायें हों ताकि प्रशासन फ़िल्म सिटी के निर्माण हेतु पहल शुरू कर सके।
    बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि फ़िल्म सिटी एक बड़ा कदम है जिसे सफलतापूर्वक उठाना तब सम्भव है जब हम एक छोटे स्वरूप से इसकी शुरुआत करें।  “संभावनाओं पर सम्वाद” उसी कदम का एक छोटा लेकिन महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।  जिसकी सफलता ये साबित कर देगी कि जबलपुर में फ़िल्म सिटी का क्या भविष्य है।
     बैठक में  शुभम कौरव, मेघा कौरव, चक्रेश सूर्या एवं शहर के अन्य फ़िल्म निर्माता अमित चौधरी, सिद्धार्थ यादव, आरिफ खान इत्यादि लोग उपस्थित थे। बैठक में जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सदस्यों में हिमांशु खरे, श्री रवींद्र वाजपेयी, श्री महेश तिवारी, श्री नितिन अग्रवाल, होटल एसोसियेशन की ओर से अमरजीत छावड़ा सहित जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर संदीप जी आर,, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, विभिन्न कला संस्थाओं के प्रतिनिधि एवम मीडिया कर्मी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक प्रायोजक जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल है तथा सह प्रायोजक जबलपुर स्मार्ट सिटी है।


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image