कर्नाला बैंक घोटाला / पूर्व विधायक समेत 76 के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी कागज बना 512 करोड़ का लोन लेने का मामला

  • घोटाला सामने आने के बाद बैंक के ग्राहकों को पैसे निकालने पर पाबंदी लगा दी गई थी

  • 76 में से 13 आरोपी बैंक के संचालक मंडल से जुड़े, इसमें बैंक के अध्यक्ष और पूर्व विधायक विवेक पाटिल भी

    बैंक के संचालकों की मिलीभगत से 512 करोड़ का घोटाला किया गया। के लिए इमेज नतीजेमुंबई.  512 करोड़ रुपए के कर्नाला सहकारी बैंक घोटाले में 76 लोगों के खिलाफ नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें बैंक के अध्यक्ष और पूर्व विधायक विवेक पाटिल भी शामिल हैं। इनमें 13 लोग बैंक के संचालक मंडल से जुड़े हुए हैं, जबकि 63 लोगों पर नकली कागजात बनाकर बैंक से 512 करोड़ कर्ज लेने का आरोप है। जिनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें से कई शेतकरी कामगार पार्टी से जुड़े हुए हैं।


    घोटाला सामने आने के बाद बैंक के ग्राहकों को पैसे निकालने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसके बाद जमाकर्ताओं ने कुछ दिन पहले पनवेल में प्रदर्शन किया था। इसमें हजारों की संख्या में बैंक के एकाउंट होल्डर शामिल हुए थे।


    बैंक के खाताधारकों ने इस मामले को लेकर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी है। पूर्व सांसद किरीट सोमैया, विधायक प्रशांत ठाकुर और विधायक महेश बल्दी ने बैंक के कुछ ग्राहकों को लेकर इस मामले की कानूनी लड़ाई लड़ने की एक कमेटी भी गठित की है।




Popular posts
SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी
Image
भारत, ब्राजील और अमेरिका की स्थिति बता रही है कि अभी दूर है कोरोना से जंग में जीत
Image
गलवान घाटी में चीन की तरफ से हुई हिंसक झड़प 20 जवान हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाषण में निर्णायक जवाब देने की कही बात।
Image
हर्षोल्लास से मना दतिया में 71वां गणतंत्र दिवस /कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया
Image
बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान
Image