मध्य प्रदेश / गुना में 24 फरवरी को सिंधिया और दिग्विजय के बीच मुलाकात होगी, सर्किट हाउस के बंद कमरे में 45 मिनट चर्चा करेंगे

दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया। के लिए इमेज नतीजेभोपाल. प्रदेश की राजनीति में एक-दूसरे के धुर-विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोमवार को गुना में बंद कमरे में 45 मिनट की मुलाकात होने वाली है। नेताओं के बीच इस मुलाकात को लेकर कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। राज्यसभा चुनाव भी इसकी एक अहम वजह माना जा रहा है, जिसमें कांग्रेस को दो सीटें मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके चलते कांग्रेस कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही है।


दोनों के बीच सर्किट हाउस में चर्चा होगी। सिंह का जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक दोनों लगभग 45 मिनट एक दूसरे के साथ रहेंगे। गुना में दोनों लगभग 6 साल बाद मिल रहे हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब सिंधिया सरकार के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वहीं, पार्टी द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने से समर्थक खासे नाराज हैं। यहां तक कि पोस्टर के माध्यम से अलग पार्टी बनाए जाने की मांग उठाई जाने लगी है। इस माहौल के बीच हाल ही में दिग्विजय ने सिंधिया के साथ मिलने की बात भी कही थी।


सिंधिया के साथ 5 मंत्री भी आएंगे
24 फरवरी को गुना में कांग्रेस के कई दिग्गज रहेंगे। सिंधिया के साथ प्रदेश के 5 मंत्री रहेंगे। इनमें श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हैं।


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image