मप्र / गाेला-बारूद की फैक्ट्री के लिए रिलायंस काे शिवपुरी में जमीन मिली, डेढ़ करोड़ रुपए जमा कराने के बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी

रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के लिए इमेज नतीजेग्वालियर . देश की सुरक्षा के लिए गोला-बारूद फैक्ट्री के लिए रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को शिवपुरी के पडोरा में प्रदेश सरकार ने जमीन आवंटन की स्वीकृति दे दी है। इसके बाद मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन, ग्वालियर ने रिलायंस समूह को पत्र भेजकर डेढ़ करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कहा है। यह राशि जमा होने के बाद जमीन के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। डिफेंस सेक्टर में ग्वालियर अंचल में यह दूसरी फैक्ट्री होगी। जहां हथियारों का निर्माण होगा, इससे पहले मालनपुर स्थित पुंजलॉयड में भी हथियार तैयार किए जा रहे हैं।


70 बीघा में काम शुरू हाेगा, 630 बीघा और लेगा समूह  पडोरा इंडस्ट्रियल एरिया में समूह ने 700 बीघा जमीन मांगी। जिसके लिए एमपीआईडीसी ने प्रदेश सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया था। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। समूह पहले 70 बीघा जमीन से काम शुरू करेगा और फिर 630 बीघा जमीन लेगा। रिलायंस द्वारा गोला, बारूद और हथियार बनाने की अलग-अलग यूनिट तैयार की जाएगी। जिनमें 800 से 1000 लोगों को कामगार के तौर पर रोजगार मिलेगा और अप्रत्यक्ष रूप से दूसरे 1 से डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद कंपनी ने सरकार को बताई है।


25 फीसदी राशि जमा कराने जारी किया है पत्र  रिलायंस समूह को को 25 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए पत्र भी भेज दिया गया है। इसके जमा होने पर जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


  सुरेश शर्मा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर/ एमपीआईडीसी


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image