मप्र / स्वास्थ्य मंत्री ने 14 दिन पहले कहा था- हम कराएंगे इलाज; मदद तो दूर कोई सुध लेने भी नहीं आया

  • वेस्कुलर ट्यूमर के कारण बच्चे की एक आंख डेढ़ महीने से फूलकर बाहर आ गई

  • इलाज में 25 लाख रुपए खर्च होने हैं, परिवार पहले ही जमा पूंजी इलाज में खर्च कर चुका

    मप्र / स्वास्थ्य मंत्री ने 14 दिन पहले कहा था के लिए इमेज नतीजेभाेपाल . ये है पांच साल का ओम। वेस्कुलर ट्यूमर के कारण इसकी एक आंख डेढ़ महीने से फूलकर बाहर आ गई है। दिखाई देना बंद हो गया है। इलाज में 25 लाख रुपए खर्च होने हैं। चांदबड़ निवासी माता-पिता अपनी जमा पूंजी पहले ही अब तक हुए इलाज में खर्च कर चुके हैं। 25 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि ओम के इलाज की जिम्मेदारी अब सरकार की है। अच्छे अस्पताल में इलाज कराया जाएगा।


    लेकिन, अब तक कोई मदद नहीं मिली है। ओम के पिता महेश मंडीदीप की फैक्ट्री में छह हजार रुपए प्रतिमाह की नाैकरी करते हैं। अब करीब एक माह से वे अार्थिक मदद के लिए सीएम हाउस, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग से लेकर कलेक्टोरेट तक अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं।


    हमीदिया में तो डॉक्टरों ने देखा तक नहीं
    ओम की मां सुनीता ने बताया कि जाे आंख ज्यादा बाहर अा गई है वह अब सूखने लगी है। उस पर पीली परत जम गई है। स्वास्थ्य मंत्री के अाश्वासन के बाद अाेम काे हमीदिया में भर्ती काे किया था। लेकिन, डाॅक्टराें ने देखा तक नहीं। तीन दिन बाद फिर छुट्टी कर दी। मेरे बेटे की अांख ताे जा चुकी है अब जान बचाने की चिंता है।


    25 जनवरी काे... ओम का इलाज अब हमारी जिम्मेदारी है। देश के अच्छे से अच्छे अस्पताल में अाैर बेहतर से बेहतर नेत्र राेग विशेष से उपचार कराया जाएगा। इस पर जितना भी खर्च अाएगा यह प्रदेश सरकार वहन करेगी। -तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री

    7 फरवरी को बोले... हमारा उनके परिवार से संपर्क नहीं हाे पाया। वे कल इंदाैर आ जाएं, यहां तत्काल इलाज कराया जाएगा। जरूरत पड़ी ताे बाहर भी भेजेंगे।



Popular posts
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image