मप्र / स्वास्थ्य मंत्री ने 14 दिन पहले कहा था- हम कराएंगे इलाज; मदद तो दूर कोई सुध लेने भी नहीं आया

  • वेस्कुलर ट्यूमर के कारण बच्चे की एक आंख डेढ़ महीने से फूलकर बाहर आ गई

  • इलाज में 25 लाख रुपए खर्च होने हैं, परिवार पहले ही जमा पूंजी इलाज में खर्च कर चुका

    मप्र / स्वास्थ्य मंत्री ने 14 दिन पहले कहा था के लिए इमेज नतीजेभाेपाल . ये है पांच साल का ओम। वेस्कुलर ट्यूमर के कारण इसकी एक आंख डेढ़ महीने से फूलकर बाहर आ गई है। दिखाई देना बंद हो गया है। इलाज में 25 लाख रुपए खर्च होने हैं। चांदबड़ निवासी माता-पिता अपनी जमा पूंजी पहले ही अब तक हुए इलाज में खर्च कर चुके हैं। 25 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि ओम के इलाज की जिम्मेदारी अब सरकार की है। अच्छे अस्पताल में इलाज कराया जाएगा।


    लेकिन, अब तक कोई मदद नहीं मिली है। ओम के पिता महेश मंडीदीप की फैक्ट्री में छह हजार रुपए प्रतिमाह की नाैकरी करते हैं। अब करीब एक माह से वे अार्थिक मदद के लिए सीएम हाउस, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग से लेकर कलेक्टोरेट तक अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं।


    हमीदिया में तो डॉक्टरों ने देखा तक नहीं
    ओम की मां सुनीता ने बताया कि जाे आंख ज्यादा बाहर अा गई है वह अब सूखने लगी है। उस पर पीली परत जम गई है। स्वास्थ्य मंत्री के अाश्वासन के बाद अाेम काे हमीदिया में भर्ती काे किया था। लेकिन, डाॅक्टराें ने देखा तक नहीं। तीन दिन बाद फिर छुट्टी कर दी। मेरे बेटे की अांख ताे जा चुकी है अब जान बचाने की चिंता है।


    25 जनवरी काे... ओम का इलाज अब हमारी जिम्मेदारी है। देश के अच्छे से अच्छे अस्पताल में अाैर बेहतर से बेहतर नेत्र राेग विशेष से उपचार कराया जाएगा। इस पर जितना भी खर्च अाएगा यह प्रदेश सरकार वहन करेगी। -तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री

    7 फरवरी को बोले... हमारा उनके परिवार से संपर्क नहीं हाे पाया। वे कल इंदाैर आ जाएं, यहां तत्काल इलाज कराया जाएगा। जरूरत पड़ी ताे बाहर भी भेजेंगे।



Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image