रीवा/पर्यटन मंत्री ने गोविंदगढ़ किले का किया भ्रमण पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होगा किला


     प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने आज रीवा जिले के गोविंदगढ़ किले का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि यह किला पर्यटन विभाग के अधिपत्य में है। इसका सौन्दर्यीकरण कार्य चल रहा है। किले के भव्य बन जाने से यह इस क्षेत्र का मुख्य पर्यटन स्थल होगा।
    पर्यटन मंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ तालाब के किनारे किले की भव्यता इसके सौन्दर्य में चार चाँद लगा देगी और यह पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होगा। तालाब में वाटर स्पोर्टस आयोजन, क्रूज चलाने आदि के भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि तालाब के मध्य स्थित गोपाल बाग को भी आकर्षक बनाकर कैफेटेरिया के रूप में विकसित किये जाने की कार्यवाही करायी जायेगी।
    गोविंदगढ़ किले के भ्रमण के उपरांत पर्यटन मंत्री ने विन्ध्या रिट्रीट रीवा में विभागीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये कि पर्यटकों की सुख सुविधा का पूर्ण ख्याल रखें। पर्यटन विभाग के अतिथि गृहों व पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा उन्हें प्रदेश के साथ इस अंचल के पर्यटन स्थलों से भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएँ हैं अत: इनका पूर्णत: उपयोग किया जाय। इस दौरान कपिध्वज सिंह सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image