वेयर हाउस, उचित मूल्य दुकानो का औचक निरीक्षण, हेण्ड पंप प्लेटफार्म के कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज विदिशा में वेयर हाउस, उचित मूल्य दुकानो का औचक निरीक्षण किया। वही वेयर हाउस में स्थापित हेण्ड पंप के प्लेटफार्म पर गंदगी देखकर अपने आप को सफाई करने से नही रोक पाए। मंत्री श्री तोमर ने फावडे से हेण्ड पंप प्लेटफार्म के कचरे की सफाई कर नही रूके बल्कि नाली की भी सफाई उनके द्वारा की गई है। उन्होंने मध्यप्रदेश वेयर हाउस लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन जो पुरानी गल्ला मंडी के समीप स्थित है में पहुंचकर स्टॉक पंजी, कार्यालयीन साफ सफाई के अलावा अग्निशामक यंत्रों, वेयर हाउस में रखे अनाज की गुणवत्ता का परीक्षण किया है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने वेयर हाउस में राशनकार्डधारियों को वितरित किए जाने वाले चावल का भी सेम्पल लिया और चावल में अत्यधिक टुकड़ी होने एवं एफएक्यू स्तर का परलिक्षित नही होने पर खाद्य मंत्री ने वितरण नही करने के निर्देश दिए है। वही मौके पर मौजूद एसडीएम को जांच पड़ताल कर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने श्रीराम नगर में स्थित बेतवा आयल कंपनी के स्टॉक का भी निरीक्षण करने के निर्देश एसडीएम को दिए है। ज्ञातव्य हो कि उक्त थोक डीलर एजेन्सी के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों के लिए केरोसिन का वितरण कार्य किया जाता है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उक्त दोनो दुकाने बंद पाए जाने पर सेल्समैन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है वही खाद्य मंत्री के निर्देश पर वार्ड 17 की उचित मूल्य दुकान का खुलवाया गया और स्टॉक पंजी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा का परीक्षण उनके द्वारा कराया गया है। इलेक्ट्रॉनिक कांटे का सत्यापन नही पाए जाने पर नाप तौल निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने दिए है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने मीडिया से संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों का हक कोई नही छीन पाएगा। अनाज के अभाव में कोई भूखा ना रहें ऐसे प्रबंध मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा दिए गए निर्देशों में क्रियान्वित किए जा रहे है। ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति जिनके अंगूठे का मिलान नही हो पा रहा है वे भी अनाज प्राप्ति से वंचित ना हो इसके लिए ऐेस बुजुर्गो का रिकार्ड पंजी में संधारित कर अनाज उपलब्ध कराने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमारा प्रदेश, शहर, घर सफाई के मामले में स्वच्छ रहें। यही सरकार की मंशा है और इस कार्य में आमजनों की सहभागिता अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गंदगी को देखा तो में अपने आप को साफ करने से नही रोक पाया। इसके पीछे मेरा मकसद है कि हर कार्यालय पूर्ण स्वच्छ हो और अच्छा वातावरण परलिक्षित हो ताकि आमजनों को आने के बाद स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया है। भण्डारे में शामिल हुए खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर टीलाखेडी में स्थित बलभद्र स्कूल के समीप श्री मोनू दुबे के द्वारा आयोजित भण्डारे में शामिल हुए। यहां विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव से भी मुलाकात की और अन्य जनप्रतिनिधियोंके साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। ज्ञातव्य हो कि श्री दुबे के द्वारा भागवत कथा के समापन अवसर पर आयोजित भण्डारेकार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिको ने भी शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी से आशीर्वाद मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त करने खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विदिशा नगर मुख्यालय पर स्थित शीतलधाम पहुंचे। यहां उन्होंने मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी को श्रीफल अर्पित किया। शीतलधाम समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। |