सिंगरौली / 7 मार्च को 5 सौ किसानो को पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा दिया जायेगा ऋण माफी का प्रमाण पत्र

कोई पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे - कलेक्टर










    कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जय किसान फसल ऋण माफी के द्वितीय चरण से लाभान्वित होने वाले किसानो को ऋण माफी योजना के तहत तैयार किये जो रहे प्रमाण पंत्रो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेंय, सहकारिता के अधिकारी पी.के मिश्रा, खाद्य अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला सहित बैंको के अधिकारी उपस्थित रहे।
    प्रगति की जानकारी पश्चात कलेक्टर श्री चौधरी ने उपस्थित अधिकारियो सहित बैंको के प्रबंधको को निर्देश दिये कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे 7 मार्च को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल के द्वारा किसानो को ऋण माफी का प्रमाण पंत्र देवसर में आयोजित किसान संम्मेलन के दौरान वितरित किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुये उपसंचालक कृषि श्री पाण्डेंय ने कलेक्टर को अवगत कराया कि योजनांतर्गत सिंगरौली जिले कां किसान सम्मेलन देवसर में योजनांतर्गत शासन द्वारा द्वितीय चरण में राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के कुल 500 किसानों का राशि 3.63 करोड़ रूपये राशि का भुगतान किया जाकर किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा। जिसमें 491 किसानों के चालू खातों पी.ए. का राशि 3.60 करोड़ एवं 9 किसानों का कालातीत खातों की राशि 0.30 करोड़ की राशि है। द्वितीय चरण अंतर्गत अभी तक जिले में 1832 प्रकरण की राशि 11.38 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जा चुके है। प्रथम चरण में चालू खातें पी.ए. की राशि 50 हजार तक के स्वीकृत किये गये थे, जबकि शासन द्वारा द्वितीय चरण में चालू खातें पी.ए. की राशि बढ़ाकर 1 लाख तक के स्वीकृत किये गये है। इस योजनांतर्गत जिले में प्रथम चरण में 9561 किसानों का 56.65 करोड़ की राशि पहले ही माफ की जा चुकी है, जिसमें सहकारी बैंकों के 9032 किसानों का 54.41 करोड़ एवं राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के 529 किसानों का 2.24 करोड़ की राशि शामिल है। बैठक के अंत में कलेक्टर के द्वारा कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियो के साथ एलडीएम को निर्देश दिया गया कि एक बार पुनः प्रकरणो का अवलोकन करे। कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे।



Popular posts
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image