उमरिया / बांधवगढ़ में पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी; 4 जख्मी, बाघ की साइटिंग की वजह से जल्दबाजी में मोड़ने पर हुआ हादसा

बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व के लिए इमेज नतीजेउमरिया. बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व में शनिवार को पर्यटकों को घुमाते समय जिप्सी पलट गई। इसमें सवार कोलकाता से आए चार पर्यटक जख्मी हो गए। तीन पर्यटकों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रैफर किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितोली जोन में पर्यटकों से भरी एक जिप्सी पलट गई। जिप्सी के पलटने से उसमें सवार 4 पर्यटक घायल हो गए। घटना में चालक और गाइड को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि जहां पर जिप्सी पलटी, वहां से कुछ दूरी पर बाघ भी देखा गया है। किसी भी पर्यटक की हालत चिंताजनक नहीं है। घटना में पर्यटक देवाशीष भट्टाचार्य, अमरेंद्र मंडल, मनोज हलदर और शुक्ला पाल जख्मी हुए हैं। साथ ही जिप्सी चालक पंकज को भी हल्की चोट आई है।


तेजी से मोड़ने पर पलटी जिप्सी बताया जा रहा है हादसा उस समय हुआ जब खितोली में जिप्सी चालक पंकज अपनी जिप्सी को लेकर आगे बढ़ गया लेकिन आगे जाने के बाद उसे पता चला कि पीछे बाघ की साइटिंग हो रही है। पंकज ने जिप्सी को तेजी से बैक किया और वापसी के लिए मुड़ा इसी दौरान जिप्सी स्लिप कर गई और पलट गई। जिप्सी के पलटने पर घटनास्थल पर मौजूद दूसरे जिप्सी चालक मदद के लिए आगे बढ़े और पर्यटकों को उठाकर पर्यटकों जिप्सियों से पर्यटकों को ताला लाया गया और वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद इन घायलों को जबलपुर भेज दिया गया।