Coronavirus Lockdown में खूब हो रही कमाई, जेफ बेजोस-एलन मस्क समेत ये धनकुबेर हुए मालामाल

 


जेफ बेजोस,एरिक युआन,एलन मस्क


कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते दुनियाभर में बहुत सारे लोगों के काम-धाम रुक गए हैं. दुकानें बंद हैं और बाजार में मंदी छाई हुई है. इस बीच एक बार फिर से महामंदी (Great Depression) आने की आशंका भी जताई जा रही है. साथ ही ढेर सारे लोगों के रोजगार पर भी तलवार लटक रही है.


इन सबके बीच दुनिया भी कुछ ऐसे धनकुबेर भी हैं, जिनकी तिजोरियां लगातार भरती ही जा रही हैं. लॉकडाउन के दौर में इनकी आमदनी में बढ़ोतरी देखी गई है. यानी कि कोरोनावायरस से इनका आर्थिक नुकसान तो नहीं हुआ, उल्टा फायदा खूब हुआ है.


जेफ बेजोस


दुनिया के सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस की संपत्ति में इन दिनों इजाफा हुआ है. अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस की आय में 1 जनवरी से 10 अप्रैल तक करीब 1 अरब डॉलर का उछाल आया है. दरअसल, लॉकडाउन में दुकानें बंद होने से लोगों ने भारी तादात में ऑनलाइन शॉपिंग की है.


एरिक युआन


जूम ऐप के मालिक एरिक युआन की संपत्ति में भी लॉकडाउन के दौरान बढोत्तरी हुई है. पिछले करीब 3 महीनों (1 जनवरी से 10 अप्रैल तक) में युआन की आय में करीब 1 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज हुई है. मालूम हो कि जूम एप के जरिए एक साथ 100 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं और लॉकडाउन में इसका बहुत इस्तेमाल हुई है.


एलन मस्क


कोरोनावायरस महामारी के दौर में हर देश को भारी मात्रा में वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में फोर्ड मोटर्स, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स और टेस्ला जैसी कंपनियां वेंटिलेटर बनाकर अस्पतालों को सप्लाई कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक,  1 जनवरी से 10 अप्रैल तक में टेस्ला चीफ एलन मस्क की आय में करीब 1 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई


बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल मामले करीब 27 लाख हो गए हैं और मरने वालों की संख्या एक लाख 90 हजार तक पहुंच गई है. इस महामारी से अमेरिका में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.