यूएन प्रमुख बोले, वायरस के खिलाफ साझा लड़ाई पर ध्यान लगाएं धार्मिक नेता


दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से प्रभावित


पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और चार लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में स्थिति और गंभीर होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 1920 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ मृतकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख से ज्यादा है।


कोरोना के खिलाफ साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करें धार्मिक नेता : यूएन प्रमुख



  • संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेस ने सभी धर्मों के नेताओं से कोविड-19 संकट से पार पाने की साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह वक्त शांति के लिए काम करने और एक दूसरे पर अपने विश्वास को फिर से मजबूत करने का है।

  • संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि उनकी यह अपील ऐसे खास समय में है ब इसाई समुदाय के लोग ईस्टर मना रहे हैं, यहूदी पासओवर मना रहे हैं और मुसलमान समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान शुरू होने वाला है।

  • गुटेरेस ने कहा,‘आज मैं सभी धर्मों के नेताओं से विश्वभर में शांति कायम करने में लगी ताकतों का साथ देने की विशेष अपील करता हूं और कोविड-19 को मात देने की हमारी साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करता हूं।’

  • उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे समय में, सभी को इन पवित्र अवसरों के सार से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि साथ मिलकर दुनिया इस विषाणु को हरा सकती है और हराएगी।


  • अस्पताल से बाहर आए बोरिस जॉनसन

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जॉनसन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

  • तीन दिन तक आईसीयू में भर्ती रहे जॉनसन को 10 अप्रैल को हालत में सुधार आने के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

  • उनकी गैरमौजूगी में विदेश सचिव डॉमिनिक राब को देश का नेतृत्व दिया गया था।

  • बता दें कि जॉनसन एक महीने पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे फिर उन्होंने खुद को पृथक (आईसोलेट) कर लिया था।

  • यूरोप में मृतकों की संख्या 75 हजार के पार

  • जानलेवा कोरोना वायरस से यूरोप में मरने वालों की तादाद रविवार को 75 हजार के पार हो गई।

  • समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इनमें से 80 फीसदी मौत केवल इटली, फ्रांस, ब्रिटेन और स्पेन में हुई हैं।

  • यूरोप में 909,673 संक्रमितों में से 75,011 लोगों की मौत हुई है। इस कोविड-19 महामारी से यूरोप बुरी तरह से प्रभावित है।

  • इस वायरस ने दुनिया भर में 109,133 लोगों की जान ले ली है।

  • यूरोप का सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है जहां इस संक्रमण की वजह से 19,468 लोगों ने दम तोड़ा है।

  • स्पेन में 16,972, फ्रांस में 13,832 और ब्रिटेन में 9,875 लोगों की मौत हुई है।

  • स्पेन में एक दिन में 619 लोगों की मौत

  • स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा रविवार को फिर बढ़ गया।

  • रविवार को यहां इस बीमारी की वजह से 619 लोगों की मौत हुई।

  • तीन दिन तक मृतकों की संख्या में गिरावट के बाद इसमें वृद्धि दर्ज की गई है।

  • स्पेन में कोविड-19 से अब तक 16,972 मौतें हुई हैं।

  • शनिवार तक यहां रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 510 था।

  • भारत में तीन सप्ताह का बंद ठीक शुरुआती कदम: व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी

  • एक प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि भारत जैसे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तीन सप्ताह का बंद शुरुआती कदम के तौर ठीक है, लेकिन इस घातक वायरस से निपटने में अभी और वक्त लग सकता है।

  • व्हाइट हाउस में जैवरक्षा पर राष्ट्रपति के विशेष सहायक रह चुके राजीव वेंकैया ने कहा कि फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है कि भारत को कोरोना से पूरी तरह से पार पाने में कितना वक्त और लगेगा।

  • वर्तमान में वेंकैया दवा कंपनी ताकेदा के ग्लोबल वैक्सीन बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष हैं।

  • दक्षिण कोरिया में घट रहें हैं संक्रमित मरीज, 24 घंटे में 32 नए मामले

  • दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,512 हो गए हैं। देश में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

  • दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर अमेरिका से आने वाले सभी यात्रियों का परीक्षण करेगा।

  • दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्रों ने रविवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि 7,368 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें पृथकवास केन्द्रों से छुट्टी मिल गई है। इसके अलावा संक्रमण के संदेह में 13,788 लोगों की जांच की जा रही है।

  • अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों को राजदूत संधू की सलाह- जहां हैं, वहीं रहें 

  • अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर विश्वविद्यालयों को अचानक बंद कर दिए जाने और जारी लॉकडाउन के चलते फंसे भारतीय छात्रों को जहां हैं वहीं रहने की सलाह दी है और संकट की इस स्थिति में उन्हें मदद का आश्वासन दिया है।

  • अमेरिका में करीब 2,50,000 भारतीय छात्र हैं जिनमें से काफी संख्या में छात्र अचानक विश्वविद्यालयों को बंद किए जाने और छात्रावासों को खाली करने के लिए कहे जाने के बाद से फंसे हुए हैं।

  • देश में महामारी को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा घर पर रहने संबंधी आदेश का भी उन्हें पालन करना पड़ रहा है।

  • संधू ने कहा कि मेरी आपको सलाह है कि जहां हैं, वहीं रहें। हम आपसे संपर्क में हैं...हम आपकी मदद करेंगे।

  • 480 से अधिक अमेरिकी नौसैनिक कोरोना से संक्रमित

  • परमाणु ऊर्जा से चलने वाले यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक के 4,800 चालक दल के 10 प्रतिशत यानि 480 से अधिक लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं।

  • गौरतलब है कि विमान वाहक पोत ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ पर कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने और फिर उसके कप्तान को हटाने के बाद उठे सवालों के बीच अमेरिका के कार्यवाहक नौसेना प्रमुख थॉमस मोडली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।


  • पाकिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान में वकील मोहम्मद बाक़र मेहदी

  • पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में बुरा हाल

  • पाकिस्तान के गिलगिट-बाल्टिस्तान के वकील मोहम्मद बाकर मेहदी का कहना है कि यहां कोरोना वायरस की वजह से बुरा हाल है। सरकार द्वारा कोई इंतजाम नहीं है।

  • हमारे एक वकील साहब हैं उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है फिर भी सरकार उन्हें छोड़ नहीं रही है। उनको अंदर ऐसे रखना मसले का हल नहीं हैं।

  • यहां पर अस्पताल और डॉक्टर का इंतजाम होना चाहिए। मैं हुकूमत से हमें सुविधाएं देने की अपील करता हूं।

  • यहां पहले से ही हालात बुरे थे अब और खराब हो गए हैं। सरकार फेल हो चुकी है। मास्क और सैनिटाइजर न के बराबर दिए गए हैं।

  • संक्रमित जहाज के यात्री ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

  • उरुग्वे के निकट कोरोना वायरस से संक्रमित क्रूज जहाज में करीब दो हफ्ते तक फंसे रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 100 से ज्यादा लोग एक विशेष चार्टर्ड विमान से रविवार को मेलबर्न पहुंचे।

  • ग्रेग मोर्टाइमर लाइनर के करीब 110 यात्री एक चार्टर विमान से सुबह मेलबर्न के तुल्लामरीन हवाईअड्डा पहुंचे।

  • इनमें से न्यूजीलैंड के लोगों के एक छोटे समूह को तत्काल एक अलग चार्टर विमान से ऑकलैंड रवाना कर दिया गया।

  • ग्रेग मोर्टाइमर लाइनर में सवार 217 लोगों में से 128 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें मोंटेवीडियो में जहाज से उतरने से रोक दिया गया था।

  • विक्टोरिया राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमित ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और उन लोगों को मेलबर्न के अस्पताल ले जाया जाएगा जिनमें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं, जबकि शेष लोगों को 14 दिनों के पृथक वास के लिए एक होटल में ले जाया जाएगा।

  • चीन में 100 नए मामले, इस सप्ताह में सबसे ज्यादा

  • कोरोना वायरस संकट से उबर रहे चीन को बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता में डाल दिया है।

  • चीन में कोरोना पॉजिटिव के 100 नए मामले आए हैं। यह इस सप्ताह में सबसे ज्यादा हैं।

  • डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनियाभर में 22 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 52 देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे 22 हजार से जायादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं।

  • यह सभी काम करने के दौरान या समुदाय में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं।

  • डब्ल्यूएचओ ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।

  • अमेरिका में 24 घंटे में 1920 मरीजों की मौत

  • जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1920 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े शनिवार रात 8:30 बजे तक के हैं।

  • अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,000 के पार हो गई है। इसी के साथ अमेरिका में मृतकों की संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा हो गई है।

  • अमेरिका में 20,597 लोगों की जान जा चुकी है। इस मामले में अमेरिका ने शनिवार को इटली को पीछे छोड़ दिया। इटली में 19,468 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

  • आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में 5.3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जो अगले चार देशों- स्पेन (1,63,027), इटली (1,52,271), जर्मनी (1,25,452) और फ्रांस (93,790) के मरीजों की कुल संख्या के लगभग बराबर है।

  • मौतों के मामले में, अमेरिका और इटली के बाद स्पेन (16,606), फ्रांस (13,832) और ब्रिटेन (9,875) का नम्बर आता हैं।