अशोकनगर/ जैसे-जैसे उप चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेता अपने हुनर लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी तरह का एक दृश्य सामने आया जब यहां की आरक्षित सीट के लिए कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की घोषणा तो नहीं की गई लेकिन नेताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी तो कई नेता जता रहे हैं लेकिन हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए गोपाल कौल द्वारा अनोखे तरीके से प्रचार किया जा रहा है अकेले ही अपनी चार पहिया वाहन में शहर सहित विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में जाकर अपने लिए समर्थन और कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हीं को टिकट देगी इसीलिए तो वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं हालांकि पूर्व में यह कांग्रेस में ही थे लेकिन कतिपय कारणों के चलते भाजपा में पहुंच गए थे और वहां भी इस सीट से टिकट की उम्मीद पाले बैठे थे लेकिन पिछले दिनों चले राजनैतिक घटनाक्रम के चलते सिंधिया समर्थक वहां पहुंच गए ऐसे में भाजपा ने विधायकी छोड़ कर आने वालों को विधानसभा से प्रत्याशी बना दिया है।
इसके चलते वह कांग्रेस में लौट आए और यहां टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों की वजह से पूर्व में कांग्रेस छोड़ी थी अब वही लोग भाजपा में आ गए इसलिए अब हमारी घर वापसी हो गई।
उनका कहना है कि अगर कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया तो ठीक है नहीं तो अगर मेरे किसी भाई को प्रत्याशी बनाया तो भी मैं पूरे लगन से उसके साथ कार्य करूंगा, कांग्रेस को जिताने के लिए व कमलनाथ जी की सरकार बनाने, स्थापित करने के लिए, में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी को जिताने में पूरे तन, मन, धन से काम करूंगा।
उल्लेखनीय है कि गोपाल कौल कांग्रेस के टिकट पर पूर्व में भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उस वक्त उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब पूरी लग्न और ताकत के साथ कांग्रेस टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं।