बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से करें : ऊर्जा मंत्री श्री सिंह

               ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें। निर्धारित समयअंतराल में शिकायत निवारण शिविर भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बैठक और शिविर में प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्वालियर में दीनदयाल नगर जोन में उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो जोन बनाए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर में 5 नये उपभोक्ता सेवा केन्द्र भी खोले जाएंगे।



दो लाख सोलर पम्प


ऊ र्जा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि दो लाख किसानों को सोलर पम्प दिये जाएंगे। सोलर पम्प के लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार और 30 प्रतिशत सब्सिडी भारत सरकार देगी। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में किसानों को घोषित अवधि में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की प्राथमिकता है। श्री सिंह ने पात्रता वाले जले एवं खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुना वृत्त के अंतर्गत अशोकनगर को वर्ष 2020 में नया वृत्त बनाया जायेगा। इससे वहाँ पर महाप्रबंधक स्तर का कार्यालय खुल जाएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ मिलेंगी।


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image