तमिलनाडु / 105 साल पुराना पंबन रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे

रामेश्वरम. तमिलनाडु के मंडपम स्थित पंबन ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण में करीब 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह 2.05 किलोमीटर लंबा नया ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि मंडपम से जोड़ेगा। इंजीनियर विश्वनाथन ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना नए पुल के निर्माण की है, क्योंकि 105 साल पुराना पंबन रेल ब्रिज अपनी ताकत खो रहा है। नए पुल से रेलवे को अधिक गति से ट्रेनों को चलाने, अधिक वजन उठाने और पंबन और रामेश्वरम के बीच यातायात की मात्रा बढ़ाने में मदद मिलेगी। 


पंबन रेलवे पुल के लिए छवि परिणामब्रिज को बनाने का जिम्मा रेलवे विकास निगम को सौंपा
ब्रिज को बनाने का जिम्मा रेलवे विकास निगम को सौंपा गया है। इसके निर्माण के लिए वह नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ब्रिज में डबल लाइन होगी। नया ब्रिज पुराने ब्रिज से तीन मीटर ऊंचाई पर बन रहा है, जिससे ट्रेन संचालन जारी रहेगा। नया ब्रिज बनने के बाद पुराना ब्रिज गिरा दिया जाएगा। इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ब्रिज की आधारशीला रखी थी