19 जनवरी से प्रारंभ होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली से दिया गया दवा पिलाने का संदेश

     राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक बालाघाट जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के एक लाख 88 हजार बच्चो को पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियसान के प्रति जागरूकता के लिए आज 18 जनवरी को जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर सी पनिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में नर्सिंग छात्राओं, सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा एवं जिला टिकाकरण अधिकारी डॉक्टर परेश उपलप भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे 19 जनवरी 2020 को निकटतम पोलियो बूथ पहुंचकर अपने 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद खुराक जरूर पिलवाएं।
     जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि 19 जनवरी 2020 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में समस्त तैयारियां कर ली गयी है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 0 से 5 वर्ष तक की आयु के  एक लाख 88 हजार 51 बच्चो को पोलियो निरोधक दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1792 दलों का गठन किया गया है और 3584 कर्मियों को दवा पिलाने के कार्य मे लगाया गया है। इस अभियान की सफलता के लिए 235 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। 38 ट्रांजिट टीमो का गठन किया गया है। सभी बूथों पर दवा समय पर भिजवाने हेतु 101 वाहनों को लगाया गया है।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी पनिका ने भी अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस ही दिनांक 19 जनवरी को निकटतम पल्स पोलियो बूथ में आकर दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलवाएं और टीकाकरण दल के अगले दिन दवा पिलाने पर आने का इंतजार न करें।


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image