छिन्दवाड़ा/मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन 30 जनवरी को

कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के लिए इमेज परिणाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें मद्य निषेध संकल्प लिया जायेगा एवं शपथ पत्र भरा जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा नगर निगम आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, स्वैच्छिक संस्थाओं और कलापथक दल को निर्देश दिये गये हैं कि निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कर 15 फरवरी तक पालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।
      कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जाता है। इस दिन मदिरापान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम, इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने और नशा छोडने के लिये स्वेच्छा से मादक पदार्थ/द्रव्य और मदिरापान त्यागने का संकल्प लेने वालो से संकल्प पत्र भरवाया जाता है। उन्होंने निर्देश दिये है कि इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाप, रैली, दौड़, प्रभातफेरी, स्वास्थ्य परीक्षण केम्प, प्रदर्शनी, वाद विवाद, निबंध, पोस्टर आदि प्रतियोगितायें एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाओं के ऐसे कार्यक्रम निर्धारित करें जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय, नगरपालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थायें और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हो सकें और मद्य निषेध संकल्प दिवस के लिए वातावरण निर्मित हो सके।