31 जनवरी तक आप भी करा सकते हैं सांची रथ पर दुग्ध उत्पादों की जांच (खुद परखो – खुद जानो)

    sachi dudh sangh bhopal के लिए इमेज परिणाम आम जनता में सांची दूध और दुग्ध उत्पादनों की अपनी पुरानी विश्वसनीयता हासिल करने के लिए दूध का दूध पानी का पानी “खुद परखो खुद जानो”  उपभोक्ता जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है।


     इस अभियान में सांची दूध एवं उत्पाद की गुणवत्ता एवं मिलावट आदि का परीक्षण करने और आम जनता में जनजागरूकता लाने के लिए “सांची रथ ”  भ्रमण कर रहा है। इसके लिए सांची दुग्ध संघ द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2481995 भी जारी किया गया है।


    यह रथ 31 जनवरी तक विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा। यह सांची रथ  24 जनवरी को करोंद चौराहा, 25 जनवरी को बैरागढ़, 27 जनवरी को लालघाटी, 28 जनवरी को गांधीनगर, 29 जनवरी को जहांगीराबाद और 30 जनवरी को सिंधी कालोनी चौराहा में पहुंचकर आम जनता के सांची उत्पादों में मिलावट एवं गुणवत्ता और आम जनता में विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए भ्रमण और जांच करेगा।