राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन जिले में 19 से 21 जनवरी तक किया गया था उक्त अवधि में पांच वर्ष तक के लक्षित दो लाख 18 हजार 903 में से दो लाख 16 हजार 803 बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई गई है जो लक्ष्य का 99.04 प्रतिशत है। लगातार तीन दिन तक चले अभियान की दिवसवार उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि प्रथम दिवस एक लाख 43 हजार 860 बच्चों को, दूसरे दिन 52 हजार 673 और अंतिम दिन बीस हजार 270 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया है। जो बच्चे दवा पीने से वंचित रहे गए है उनको नियमित टीकाकरण के समय पोलियो दवा पिलाने के निर्देश सीएमएचओ के द्वारा जारी किए गए है।
99 प्रतिशत बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई गई