अशोकनगर/जिला एवं जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों आरक्षण सम्‍पन्‍न

    कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले की समस्‍त जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र एवं अध्‍यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण किया गया।
इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, एसडीएम श्री सुरेश जादव सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
    आरक्षण प्रक्रिया शासन के नियमानुसार जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में सम्‍पन्‍न कराई गई। साथ ही आपत्तियों का निराकरण मौके पर किया गया। आरक्षण उपरांत आरक्षण इस प्रकार रहा।
   जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जाति (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 01 एवं 04 अनुसूचित जाति (महिला) , वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 11 अन्‍य पिछडा वर्ग(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 05 एवं 09 अन्‍य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 06 एवं 08 सामान्‍य(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 03, 10 एवं 12 सामान्‍य (महिला) के लिए आरक्षित किये गये है।
   जनपद पंचायत अशोकनगर में अध्‍यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति (महिला), जनपद पंचायत ईसागढ में अध्‍यक्ष पद हेतु अन्‍य पिछडा वर्ग(महिला), जनपद पंचायत चंदेरी में अध्‍यक्ष पद के लिए सामान्‍य(मुक्‍त) तथा जनपद पंचायत मुंगावली के लिए अध्‍यक्ष हेतु सामान्‍य(महिला) के लिए आरक्षित रहेगा।
   जनपद पंचायत अशोकनगर के वार्ड क्रमांक 03, 20, 24 अनुसूचित जाति (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 06, 07, 09 एवं 11अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 05, 08 एवं 21 अन्‍य पिछडा वर्ग (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 10, 23 एवं 25 अन्‍य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 01, 02, 14, 16 एवं 19 सामान्‍य (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 12, 13, 15, 17, 18 एवं 22 सामान्‍य (महिला) आरक्षित किये गये है।
   जनपद पंचायत मुंगावली के वार्ड क्रमांक 09 एवं 13 अनुसूचित जाति(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 16, 18 एवं 19 अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 23 अनुसूचित जनजाति(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 04 एवं 06 अनुसूचित जाति(महिला), वार्ड क्रमांक 14, 17 एवं 25 अन्‍य पिछडा वर्ग (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 02, 08 एवं 12 अन्‍य पिछड़ा वर्ग (महिला) , वार्ड क्रमांक 01, 03, 11, 20 एवं 22 सामान्‍य(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 05, 07, 10, 15, 21 एवं 24 सामान्‍य(महिला) के लिए आरक्षित किये गये है।
   जनपद पंचायत ईसागढ़ के वार्ड क्रमांक 02 एवं 08 अनुसूचित जाति(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 05, 06 एवं 09 अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 23 एवं 25 अनुसूचित जनजाति(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 13 एवं 21 अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 15, 16 एवं 20 अन्‍य पिछडा वर्ग(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 01, 18 एवं 19 अन्‍य पिछडा वर्ग(महिला), वार्ड क्रमांक 04, 07, 11, 12 एवं 22 सामान्‍य(मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 03, 10, 14, 17 एवं 24 सामान्‍य (महिला) के लिए आरक्षित किये गये है।
   जनपद पंचायत चंदेरी के वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जाति (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 14 एवं 21 अनुसूचित जाति(महिला), वार्ड क्रमांक 02 एवं 17 अनुसूचित जनजाति (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 04, 19 एवं 23 अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 01, 07 एवं 18 अन्‍य पिछडा वर्ग (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 12, 22 एवं 24 अन्‍य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 03, 05, 06, 13 एवं 20 सामान्‍य (मुक्‍त), वार्ड क्रमांक 08, 10, 11, 15 एवं16 सामान्‍य(महिला) के लिए आरक्षित किये गये है।